Aligarh : घुड़चढ़ी के दौरान करंट लगने से दो लोगों की हुई मौत ! जानिए क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के थाना पिसावा के गांव रकराना में शुक्रवार  को घुड़चडी के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया।  डीजे की गाड़ी में ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों से उतरे करंट से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक युवक करंट से गंभीर रूप से झुलस गया। जिसका उपचार जारी है। दोनों लोगों की मौत की खबर से गांव में हड़कंप मच गया है। मृतको के परिजन बेहाल हैं।



जानकारी के मुताबिक, थाना पिसावा इलाके के गांव रकराना के सूरजपाल के बेटे चमन की बरात शुक्रवार शाम को बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात के गांव मांचीपुर जानी थी। इसी दौरान गांव में घुड़चढ़ी का प्रोग्राम बड़े ही हंसी-खुशी से चल रहा था। बराती आगे चल रहे  डीजे पर जमकर नाच रहे थे। तभी गांव में एलटी लाइन के झूल रहे तारों से डीजे की गाड़ी छू गई। जिससे गाड़ी में करंट आ गया।

इसमें चंडौस के रहने वाले डीजे ऑपरेटर रवि कुमार, गांव भीमनगर के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार और गांव अमृतपुर का रहने वाला एक युवक करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद बारातियों और मौजूद ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। ग्रामीणों ने किसी तरह तीनों घायलों को गंभीर हालत में खुर्जा के प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद 27 वर्षीय रवि कुमार पुत्र वीरपाल व 27 वर्षीय धर्मेद्र कुमार पुत्र चेतराम को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीसरे युवक का उपचार जारी है। मौत की खबर से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि मृतक रवि तीन बच्चों का पिता था। जबकि धर्मेंद्र दो बच्चों के पिता थे। उधर, हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: