उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ के अति व्यस्त रहने वाले समद रोड पर सोमवार को दिनदहाड़े महिला डाक्टर से बाइक सवार बदमाश चेन लूटकर भागने लगे। तभी महिला ने साहस दिखाया और लुटेरे को पकड़कर गिरा लिया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और लुटेरे को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस के लुटेरे को सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, रामघाट रोड स्थित सिग्नेचर होम अपार्टमेंट में रहने वाली डॉक्टर अदिति पत्नी डा. गौरव वार्ष्णेय प्राइवेट अस्पतालों में सेवाएं देती हैं। अदिति सोमवार की दोपहर स्कूटी से समद रोड स्थित बाजार आई से खरीदारी करने गई थी। साथ में उनकी बेटी भी थी। अदिति ने स्कूटी को सड़क किनारे पार्किंग में खड़ा कर दिया और पैदल ही खरीदारी के लिए चलने लगी। तभी बीच बाइक सवार लुटेरे ने उनके गले से चेन झपट ली और भागने लगा।
उधर, अदिति ने बिना घबराए लुटेरे का कंधा पकड़कर खींचा और बाइक समेत लुटेरा सड़क पर गिरा लिया। साथ ही चेन भी जमीन पर गिर गई। घटना के बाद आसपास के दुकानदार व राहगीरो की भीड़ एकत्र हो गई। लोगो ने लुटेरे को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। वहीं, लूट की सूचना पाकर सेंटर प्वाइंट चौकी प्रभारी नकुल पुलिस टीम के साथ मौके पर आ गए। लोगों को लुटेरे ने अपनी पहचान कोतवाली नगर इलाके के सलीम के रूप में बताई। इंस्पेक्टर सिविल लाइन प्रवेश राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पकड़ने गए लुटेरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इसके बारे में अन्य जानकारी भी जुताई जा रही है।
जानिए, ई रिक्शा की टक्कर से मासूम बच्ची कैसे हुई गंभीर रूप से हुई घायल ?
अलीगढ़ के थाना देहली गेट इलाके के शहाजमाल निवासी सलीम ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है । प्रतिदिन की तरह ई-रिक्शा उन्होंने घर के बाहर खड़ा दिया था। तभी एक बच्ची जोआ ने ई रिक्शा का हैंडल पकड़ लिया और अचानक ई रिक्शा चल गया। कुछ कदम चलकर ई रिक्शा पलट गया। जिसके नीचे मासूम बच्ची दब गई । शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ई रिक्शे को सीधा करके मासूम बच्ची को बाहर निकाला। साथ ही आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह लेकर पहुँचे। जहां से डॉक्टर ने बच्ची की हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल रेफर कर दिया। हादसे के बाद बच्ची के परिजनों के होश उड़े हुए हैं।