Aligarh : दो इंस्पेक्टर ने आदेश उड़ाए हवा में, कोर्ट ने गिरफ्तारी के दिये आदेश ! जानिए क्या है पूरा मामला

अलीगढ़ :  तलबी व समन के बाद भी गवाही देने नहीं आ रहे दोथानेदारों  के खिलाफ गिरफ्तारी आदेश जारी किये हैं। जिनमे एक इंस्पेक्टर की तैनाती जनपद मथुरा के वृंदावन कोतवाल के रूप में है और दूसरे इंस्पेक्टर की जिला कासगंज के सिढ़पुरा में बतौर कोतवाल तैनाती है। उक्त आदेश एडीजे-9 सुनील सिंह की कोर्ट से जारी किया गया है।



अभियोजन अधिवक्ता एडीजीसी जेपी राजपूत के मुताबिक, थाना वृंदावन के प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा साल 2016 के थाना देहली गेट ( Aligarh ) के धारा 413, 420 के मुकदमे में वादी हैं। वह उस वक्त यहां बतौर एसआई तैनात थे। बार-बार समन के बाद भी वे गवाही के लिए नहीं आ रहे (अलीगढ़)। इस पर एसएसपी मथुरा को गिरफ्तारी आदेश जारी कर 2 अगस्त को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के लिए कहा गया है। अन्यथा उनकी गवाही का मौका समाप्त कर मुकदमा निस्तारित किया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी अभियोजन पक्ष की होगी।

एडीजीसी के मुताबिक, दूसरा मामला जनपद कासगंज के थाना सिढ़पुरा निरीक्षक विनोद कुमार से संबंधित है। वह साल 2013 के गभाना ( Aligarh ) के हत्या से जुड़े मुकदमे में बतौर आईओ (विवेचक) गवाह हैं। इसमे उनके आंशिक बयान 2019 में हो चुके हैं। बार बार समन व वारंट के बाद भी वे जिरह के लिए कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे। इस पर एसपी कासगंज को पत्र लिखकर उन्हें 26 जुलाई को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के लिए कहा गया है। अन्यथा उनकी गवाही समाप्त कर निर्णय लिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी अभियोजन पक्ष की होगी। दोनों ही मामलों में विशेष टीम से गिरफ्तारी के लिए कहा गया है। आदेश पत्र की प्रति डीजीपी व एसएसपी अलीगढ़ को भेजी दी है। इन मामलों से पुलिस महकमे में खलबली मची है।

 

बाजार गई किशोरी तीन दिन से लापता

अलीगढ़ के थाना रोरावर इलाके मोहल्ला महफूज नगर में घर से बाजार गई किशोरी लापता हो गई । परिजनों ने उसको काफी तलाश किया, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग सका । वहीं, परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुटी है ।

जानकारी के मुताबिक, मोहल्ला महफूज नगर निवासी एक 12 वर्षीय किशोरी पिछले मंगलवार की शाम घर से बाजार गई थी । लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी । इस पर परिजनो को चिंता होने लगी । परिजनों ने आसपास के इलाके व रिश्तेदारियों में काफी तलाश किया। उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है । इंस्पेक्टर रोरावर रुपेश कुमार ने बताया कि किशोरी की तलाश में पुलिस जुटी है। बहुत जल्द उसको बरामद कर लिया जाएगा ।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: