Aligarh : परिवार नियोजन कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए निभानी होगी अपनी जिम्मेदारी – डॉक्टर माथुर

 

यूपी के जिला अलीगढ़ में सीएमओ कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम को शहरी क्षेत्रों में और बेहतर बनाने हेतु मास्टर कोचेस की जुलाई माह बैठक हुई। जिसमें पीएसआई-इंडिया के सहयोग से मास्टर कोचेस की द्वितीय बैठक की अध्यक्षता जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. महेंद्र माथुर ने की। इसमें शहरी क्षेत्र में परिवार नियोजन कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की गई। कार्यशाला में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने परिवार नियोजन कार्यक्रम को और बेहतर बनाने के सुझाव दिए। उन्होंने परिवार नियोजन के लाभ बताते हुए स्थाई व अस्थाई साधन अधिक से अधिक उपलब्ध कराने पर जोर दिया।



जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एमके माथुर ने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम को रफ्तार देने की जरूरत है। इसलिए इस कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों को इसके लिए जिम्मेदारी निभानी होगी। विश्व जनसंख्या पखवाड़ा के दौरान हर युपीएचसी अधिक से अधिक सेवा दिलाने पर जोर दे। मंडलीय समन्वयक सुप्रीम सागर ने परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत लक्ष्य निर्धारित कर योजना बनाई जानी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों एवं समस्त कर्मचारियों को भी इसमें सहयोग करने के लिए कहा गया है।

कार्यशाला में डीएमओ डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ का ने परिवार नियोजन कार्यक्रम के साथ चल रहे संचारी रोग पखवाड़ा से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों, एएनएम और आशा कार्यकर्ता से कहा कि वह परिवार नियोजन एवं संचारी रोग के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक और प्रोत्साहित करें। फॅमिली प्लानिंग लॉजिस्टक मैनेजर वैभव मिश्रा ने साथ ही उन्होंने लॉजिस्टिक मैनेजमेंट को और अधिक मजबूत बनाने पर बल दिया।



राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक अकबर खान ने कहा कि सभी शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर माह परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक करें। उन्होंने कहा- अंतराल दिवस का आयोजन कर परिवार नियोजन कार्यक्रम को और मजबूत बनाया जाएगा। विश्व जनसंख्या पखांवाड़े में कुछ युपीएचसी पर मेगा फिक्स्ड डे सर्विस का आयोजन किया जायेगा के बारे में बताया गया। टीसीआइएचसी- पीएसआई इंडिया के सिटी इंप्लीमेंटेशन लीड दीपक तिवारी ने पावर पॉइंट के माध्यम से संस्था आने वाले दिनों में शहरी परिवार नियोजन कार्यक्रम को बेहतर बनाने में मास्टर कोचेस द्वारा दिए जाने वाले सहयोगों की विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

बैठक में अमित कुमार, डिप्टी डीआईओ शरद गुप्ता डीऐआईओ, एआरओएम. एस.वर्मा, डॉ. अंशु सक्सेना, डॉ. अर्शीया खान, कमलकान्त एवं पी एस आई इंडिया के प्रतिनिधि विक्रम मोहन माथुर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: