Aligarh में क्यों जोड़ा जाएगा आशा कार्यकर्ता और संगिनीयों को भी आयुष्मान से ! जानिए

 

अलीगढ़ : जनपद में शहरी 3,099 आशा और 143 आशा संगिनीयों को अब आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाएगा। इसके तहत पांच लाख रुपए तक का निःशुल्क उपचार हो सकेगा। जिले में 409 शहरी और 2690 ग्रामीण आशा कार्यकर्ता हैं। इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

सीएमओ डॉक्टर नीरज त्यागी ने बताया कि जिले की शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की समस्त आशाओं व संगिनीयो को आयुष्मान भारत के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जाना है। इसके लिए मिशन निदेशक ने पत्र भेजकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि पत्र के मुताबिक आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान परिवार आधारित जो योजनाएं हैं। जिसके अंतर्गत योजना से आच्छादित आशाओं, शहरी आशा व संगिनी के परिवारों के प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध है।



आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने बताया कि पात्र परिवारों के समस्त सदस्य भी योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना से जुड़ जाने के बाद पात्र लाभार्थी को भी अब किसी भी बीमारी का इलाज भर्ती होकर करवाने पर संबद्ध अस्पतालों में निःशुल्क इलाज मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि योजना के तहत जिले में अब तक 12,20,145 के लक्ष्य के मुताबिक करीब 3,03,374 गोल्डन कार्ड ही बने हैं। इन लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड के जरिए संबद्धी निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती होकर पांच लाख तक का बेहतर इलाज करवाने की सुविधा उपलब्ध है।

जिला शिकायत प्रबंधक आकाश गौड़ ने बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की समस्त आशा व संगिनीयो को योजना के अंतर्गत लाभ लेने हेतु शासन से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इस योजना तहत स्टेट हेल्थ एजेंसी द्वारा भेजे गए प्रारूप पर ब्लाक डाटा को इकठ्ठा कर राज्य स्तर को भेजा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि समस्त अंत्योदय कार्ड धारक भी आयुष्मान योजना के पात्र लाभार्थी हैं। वह अपना आयुष्मान गोल्ड कार्ड उक्त अपने अंत्योदय कार्ड के जरिए से किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पर बनवा सकते हैं।




इन बीमारियों का होता है इलाज:

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मातृ स्वास्थ्य और सी सेक्शन या उच्च जोखिम प्रसव की सुविधा, नवजात और बच्चों के स्वास्थ्य, कैंसर, टीवी, कीमोथेरपी, रेडिएशन थेरेपी, हार्ट बाईपास सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, आंखों की सर्जरी, दिल की बीमारी, किडनी, लीवर, कोरोनरी बायपास, घुटना प्रत्यारोपण, स्टंट डालना, आंख, नाक, कान और गले से संबंधित बीमारियों का निःशुल्क इलाज प्रमुख तौर पर शामिल है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: