Aligarh : रेलवे लाइन किनारे नाजुक हालत में मिला युवक, गम्भीर ! जानिए क्या है पूरा मामला

उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी इलाके के बरौला जाफराबाद स्थित कंचन पब्लिक स्कूल के पास रेलवे लाइन किनारे शनिवार रात्रि एक युवक नाजुक हालत में पड़ा मिला है । घटना से लोगों में खलबली मच गई। राहगीर की सूचना पर डायल 112 की पीआरवी मौके पर पहुंच गई और घायल को तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस घायल युवक के परिजनों की जानकारी जुटा रही है। उधर, एक अन्य युवक को नाज़ुक हालत में मडराक पुलिस जिला अस्पताल लेकर आई थी। इसको भी डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। युवक सड़क हादसे में घायल हुआ था।



जानकारी के मुताबिक अरमान नाम का युवक शनिवार रात्रि बरौला जाफराबाद स्थित चंचल पब्लिक स्कूल के पास से गुजर रहा था। तभी रेलवे लाइन किनारे पढ़े हुए युवक पर उसकी नजर गई । युवक के चेहरे और सिर से खून निकल रहा था । तत्काल उसने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। इसी बीच आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। मौके पर पहुंची पीआरवी 0711 पर तैनात पुलिसकर्मियों (कॉन्स्टेबल भगवान दास, ईश्वर दयाल, महावीर सिंह) ने घायल को गाड़ी में बैठाया और उच्च अधिकारियों को हादसे की जानकारी देते हुए घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

वहीं, हादसे की खबर पाकर इलाका पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। घायल की पुलिस ने तलाशी ली, लेकिन उसके पास से बीड़ी के बंडल के अलावा कुछ नही मिला। पुलिस मुताबिक घायल युवक की उम्र करीब 40 साल लग रही है। जिसने स्लेटी शर्ट और काली पेंट धारीदार पहनी है। आशंका जताई जा रही है युवक रेलवे लाइन पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने घायल हुए है। उधर, इमरजेंसी इंचार्ज डॉक्टर मुनाजिर इमाम ने बताया कि घायल युवक को पुलिस लाई थी। जिसके सिर और चेहरे पर गम्भीर चोट के चलते मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घायल गेस्पिन कंडीशन में था। इससे पहले मडराक पुलिस युवक को नाजुक हालत में लाई थी। उसको भी मेडिकल रेफर कर दिया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: