Aligarh : शादी समारोह में विवाद के दौरान किशोर पर धारदार हथियार से किया वार, मौत ! जानिए क्या है पूरा मामला

उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ के थाना मडराक इलाके गांव हाजीपुर चौहट्टा में बुधवार रात्रि शादी समारोह के दौरान एक किशोरपर धारदार हथियार से प्रहार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घटना से गांव में खलबली मच गई। घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में परिजनों ने भर्ती कराया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।



जानकारी के मुताबिक, गांव हाजीपुर चौहट्टा निवासी 15 वर्षीय रजत कुमार पुत्र रामवीर सिंह बुधवार की रात्रि पवन सिंह चंद्रपाल की बेटी की शादी में शामिल होने गया था। पंडाल के अंदर रजत के अलावा अतुल कुमार पुत्र बिल्लू होडिल पुत्र चंद्रपाल बैठे थे । तभी किसी बात को लेकर रजत का विवाद अतुल से हो गया । आरोप है अतुल ने कैची उसकी पीठ में कई वार किए। घटना से शादी समारोह में खलबली मच गई। बारातियों ने मामले की खबर रजत के परिजनों को दी। परिजन रजत को लहूलुहान हालत में मडराक थाने लेकर पहुंचे। उन्होंने पुलिस की मदद से रजत को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। मौत की खबर से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

बाइकों की भिड़ंत में बहिन भाई घायल

जिला हाथरस के गांव उमरापुर निवासी सौरभ पुत्र महेश अपनी बहन शिवानी को साथ लेकर एटा निधौली कला जा रहा था। जैसी ही उनकी बाइक सिकंदराराऊ से निकली, तभी सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में भाई सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गया और बहन मामूली रूप से चोटिल हो गई । घटना के बाद राहगीर व स्थानीय लोग एकत्रित हो गए। लोगों की सूचना पर पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई। दोनों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां से डॉक्टर ने सौरभ की हालत गम्भीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं को बहन को जिला अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंच गए।



संदिग्ध हालत में युवक की मौत

अलीगढ़ के थानां कोतवाली के मोहल्ला तुर्कमानगेट में शुक्रवार को एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई । तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने उसको मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था । पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।जानकारी के मुताबिक, मोहल्ला तुर्कमानगेट निवासी 23 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र शंकरलाल मजदूरी करता था । परिवार में पत्नी सोनिया है । गुरुवार की शाम वह खाना खाकर घर में चारपाई पर लेट गया । कुछ देर बाद अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई । इससे परिजनों को शक हुआ । परिजन आनन – फानन में विनोद जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से डाक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देख  मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया ।  शुक्रवार की तड़के विनोद ने उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर से परिवार में मातम पसर गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है।

 

लापता अधेड़ का मिला शव, हत्या की आशंका !

अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क इलाके के मोहल्ला डोरी नगर गली नंबर 4 में रहने वाले  52 वर्षीय थान सिंह पुत्र टोडी सिंह परचून की दुकान चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। दो पूर्व दुकान पर जाने की कहकर घर से निकले थे । लेकिन जब घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उसे इधर-उधर तलाश किया।  मगर उनका कहीं कोई पता न चला। शुक्रवार की सुबह मानसिंह नगला स्थित दुकान के बाहर चबूतरे पर उनका शव पड़ा मिला। आसपास के लोगो की भीड़ जुट गई। लोगो की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक ने अपने पीछे पत्नी रूपा देवी, तीन बेटी व तीन बेटों को रोते बिलखते छोड़ा है। वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: