दो ग्रामीणो के घेर में लगी भीषण आग, एक भैंस की मौत व कई मवेशी झुलसे, लाखो का हुआ नुकसान ! जानिए क्या है पूरी घटना

यूपी के जिला अलीगढ़ में बुधवार देर रात्रि दो ग्रामीणों के घेर में अचानक आग लगने से बड़ी घटना हो गई  । आग की लपटें देख ग्रामीण मौके पर भारी संख्या में एकत्र हो गए । किसी तरह उन्होंने आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी थी।। आग से जलकर एक भैंस की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कई मवेशी आग में झुलस गए । घेर में रखा हुआ सामान भी आग में जलकर राख हो गया। इस हादसे में दोनों किसानों को लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है। वही कंट्रोल रूम की सूचना पर दमकल की गाड़ी के अलावा थाना पुलिस और पीआरबी मौके पर पहुंच गए । घटना से पीड़ितों के परिजन परेशान हैं ।

ये है दो ग्रामीण

जिले के खैर रोड स्थित लोधा थाना इलाके के गाँव बीरमपुर के रहने वाले प्रीतम और उनके पड़ोसी केलाश चन्द्र किसान है। दोनों खेतीबाडी के साथ मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। इनके घेर आसपास ही हैं।। जहां दोनों के मवेशी बंधते हैं। बुधवार देर रात्रि अचानक प्रीतम सिंह के घेर में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख ग्रामीण एकत्र ही गए । शोर शराबा सुनकर प्रीतम और उनके परिजनों मौके पर आ गए। उन्होंने आग बुझाना शुरू कर दिया।

कैलाश के घेर में भी लगी आग
कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग इतनी ज्यादा लगी थी कि कैलाश चन्द्र का घेर भी चपेट में आ गया। मौजूद ग्रामीणो ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी थी। ग्रामीणों ने आग की खबर कंट्रोल रूम को दी। सूचना पाकर इलाका पुलिस, दमकल टीम और डायल 112 की पीआरवी मौके पर पहुंच गई।

ये हुआ नुकसान

ग्रामीणों ने बताया कि आग से जलकर प्रीतम सिंह एक कीमती भैंस की मौत हो गई। जबकि एक गाय व बछड़ा आग में गम्भीर रूप से झुलस गए। घेर में रखा अन्य सामान जलकर राख हो गया। वहीं, कैलाश चन्द्र के घेर में बंधे मवेशियों को ग्रामीणों ने किसी तरह बाहर तो निकाला लिया। लेकिन आग में झुलस गए। आग लगने का कारण पता नही चला था। हादसे की खबर क्षेत्रित लेखपाल को भी देदी है। ग्रामीणों के मुताबिक आग से दोनों पीड़ितों को लाखों का नुकसान हुआ हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: