एएमयू का छात्र गोली लगने से हुआ घायल
घटना के वक्त खाना खाने जा रहा था घायल छात्र
पटाखों के बीच चली गोली से हुआ घायल – छात्र
घटना से एएमयू कैम्पस में मचा हड़कंप
मुरादाबाद का रहने वाला है घायल
जेल से जमानत पर बाहर आये एएमयू के पूर्व छात्र ने की फायरिंग – सूत्र
यूपी के जिला के अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाके के एएमयू केम्पस में शुक्रवार रात्रि जान लेवा हमले के मुकदमे में जेल से जमानत पर बाहर आये पूर्व छात्र व उसके साथियों ने फायरिंग कर दी। इस घटना में एएमयू का एक छात्र रेहान घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। फायरिंग की घटना से कैम्पस में हड़कंप मच गया। पुलिस जांच करने में जुटी है।

बता दें, घायल छात्र मोहम्मद रेहान पुत्र जाकिर हुसैन एएमयू में बीए का छात्र है और मूलरूप से मुरादाबाद के गांव जेथ वाडा का रहने वाला है। घटना के समय वह खाना खाने जा रहा था। आरोपी है तभी हमलावर एएमयू का पूर्व छात्र और उसके साथी बाइको से आये।
उन्होंने एसएस नार्थ में घुसते ही फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली छात्र के पैर में जा लगी। पीड़ित छात्र जमीन पर गिर पड़ा और हॉल में खलबली मच गई। छात्र को गोली लगने की सूचना पर प्रॉक्टर टीम और सिविल लाइंस पुलिस भी पहुंच गई। घायल को तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।
ये भी पढ़ें :- https://thekhabarilaal.com/aligarh-news-inter-school-program-organized-on-the-occasion-of-sir-syed-day-thekhabarilaal/
इससे पहले ही हमलवार पूर्व छात्र और उसके साथी मौके से भाग गए। प्रॉक्टोरियल टीम ने सीसीटीवी की मदद से जांच की बात कही है। इधर, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस विजय सिंह ने बताया कि हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से छात्र घायल हुआ है।
वीडियो न्यूज़ :- https://youtu.be/tjgkZeev2ao?si=AbF011zAsyGifKeO
पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी पूर्व छात्र शोएब उर्फ याया जेल गया था। वह अलीगढ़ शहर का ही रहने वाला है। वह शुक्रवार रात्रि एएमयू के एसएस नार्थ हॉल पहुंचा और फायरिंग कर दी ।