यूपी के जिला अलीगढ़ में थाना मडराक के आगरा रोड स्थित मुकंदपुर के पास शुक्रवार देर रात्रि बाइक सवार आर एस एस के नगर कार्यवाहक को कार सवार हमलावर गोली मारकर फरार हो गए । घायल को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वारदात से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। जानकारी पाकर भाजपा सांसद और आरएसएस से जुड़े पदाधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। वही पुलिस अधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायल से घटना की जानकारी ली। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल करने में जुटी है। साथ ही हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

भाजपा के महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत ने बताया नवनीत आएसएस के नगर कार्यवाहक हैं । उनको गांव मुकुंदपुर पर बोलेरो में सवार कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार है। गोली उनकी पीठ में लगी । जिसके चलते में गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के वक्त वह बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान एक बोलेरो कार ने ओवरटेक करते हुए उनकी बाइक रोक ली । कार से निकलकर हमलावर ने गोली मार दी और मौके से भाग गए।
उधर, वारदात की ख़बर पाकर भाजपा सांसद सतीश गौतम, विधायक व भारी संख्या में भाजपाई और आरएसएस के पदाधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। जहां देर रात्रि घायल नवनीत की गंभीर हालत बनी थी। उनका उपचार जारी है। पुलिस पूरे मामले में गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक अज्ञात हमलावरों की कोई शिनाख्त नहीं हो सकी थी। घटना का कारण भी स्पष्ट नहीं हुआ था।