Aligarh Crime News : जीजा ने साले को मारी गोली, हालत नाजुक, जानिए क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज इलाके में बुधवार को गाली गलौज करने पर जीजा ने साले को गोली मार दी। गम्भीर हालत में उसको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। घटना से इलाके में खलबली मच गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।

जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर जनपद के डिबाई इलाके के गांव इंदौर खेड़ा निवासी दुष्यंत ने बुधवार अपने साले राजकुमार को जलाली के निकट गोली मार दी। आरोपी के अनुसार राजकुमार गाली गलौज कर हाथापाई कर रहा था। जिससे गुस्से में आकर उसने तमंचे से दो गोलियां मार दीं। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए। कन्ट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने आरोपी को बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से तमंचा समेत एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।

वहीं घायल को जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। राजकुमार कासगंज के ढोलाना थाना इलाके के गांव सहावर का रहने वाला है। दुष्यंत कल अपनी ससुराल आ गया था । जहां से वह राजकुमार के साथ उसकी बुआ के घर हरदुआगंज स्थित गांव इमलानी जा रहा था। तभी विवाद हुआ।

पुलिस के अनुसार राजकुमार नशे की हालत में था। सीओ विशाल चौधरी ने बताया कि सूचना मिलने पर घायल को उपचार के लिए मेडिकल भेज दिया गया है । आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । साथ ही उसके पास से तमंचा बरामद हुआ है। देर रात्रि पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल करने के साथ कार्यवाही करने में जुटी थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: