अलग अलग स्थानों से तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस का दावा, आरोपियों के पास से मिले तमंचे, चरस, स्कूटी और गांजा
कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्यवाही में जुटी पुलिस
यूपी के जिला अलीगढ़ में पुलिस ने तीन लोगों को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि इनके पास से तमंचा कारतूस, चरस, स्कूटी और गांजा बरामद हुआ है। एक आरोपी के खिलाफ 4 और दो के खिलाफ एक – एक मुकदमा दर्ज है।
एसएसपी द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध शस्त्र रखने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान ‘’ऑपेरशन निहत्था’’ के तहत थाना क्वार्सी पुलिस ने पत्थर वाली गली की मोड के पास से आरोपी अजीम उर्फ गटुआ पुत्र साहबुद्दीन निवासी पत्थर वाली गली थाना क्वार्सी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इसके पास से तमंचा और तीन कारतूस के अलावा 720 ग्राम गांजा भी बरामद हुआ है। पुलिस ने इसके खिलाफ दो मुकदमा दर्ज किए हैं । इसके खिलाफ दो मुकदमे पहले से दर्ज है। वहीं, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर प्रवेश राणा, एसआई रोहित राठी, कॉन्स्टेबल राजेन्द्र सिह, पवन कुमार और अतुल कुमार शामिल रहे ।
दूसरा मामला अतरौली थाना क्षेत्र का है। यहाँ पुलिस ने आरोपी केशव पुत्र जय सिंह वर्मा निवासी ग्राम सहनौल थाना अतरौली को तमंचा और दो जिन्दा कारतूस सहित सहनौल बम्बा पुल के पास से किया है। इसको एसआई मौ0 नफीस, कॉन्स्टेबल सन्दीप कुमार, शानू कुमार और शंकर चाहर ने गिरफ्तार किया।
इंस्पेक्टर ने कावड़िये से क्यों कहा, जूता मारकर ले जाऊंगा ! https://youtube.com/shorts/WR0dElvV2-Q?feature=share
तीसरा मामला थाना रोरावर से जुड़ा है। ऑपेरशन नार्को के तहत पुलिस टीम ने आरोपी शाहरूख पुत्र परवेज निवासी लल्ला की सीडी नीवरी थाना रोरावर को 600 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ चरस और स्कूटी, इलेक्ट्रॉनिक कांटा व बाट सहित गोंडा रोड़ स्थित रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इसके पास से मिले चरस की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एसआई सहन्सरपाल, साविर अली, कॉन्स्टेबल भोजवीर सिह व अनुज गिरि शामिल रहे।