यूपी के जिला अलीगढ़ के थाना अकराबाद पुलिस ने 1 शातिर चोर को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया, जबकि अन्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है । गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी किया ट्रॉली पंप और घटना में प्रयुक्त टेंपो भी बरामद किया है । लेकिन प्रेसनोट में ये नहीं बताया कि आरोपी को कब और कितने बजे गिरफ्तार किया ! ऐसे कई सवाल है। जो पुलिस की कार्यशैली को सवालों के घेरे खड़ा कर रहे हैं !
वीडियो न्यूज़ : https://youtu.be/_vxZDCJjvzo
अकराबाद थाना इलाके के गांव बमनोई के रहने वाले देवेंद्र सिंह किसान हैं। उनके खेत पर ट्रॉली पम्प खड़ा हुआ था। आरोप है कि बीती 24 जुलाई की रात्रि करीब 11 बजे रविन्द्र, विशाल, चमन और दिलशाद निवासी गांव बमनोई टेम्पो में बांधकर चोरी कर ले गए। इनको गांव के भूपेन्द्र ने देख लिया और शोर मचा दिया। शोर शराबा सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए । लेकिन आरोपी मौके से भाग गए। पीड़ित किसान की तहरीर पर पुलिस ने 25 जुलाई की शाम को चारों आरोपियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस ने आरोपी रवेन्द्र पुत्र चरन दास निवासी बमनोई थाना अकराबाद को चोरी का एक ट्राली पम्प व टेंपो सहित सहित करहला रोड के पास से गिरफ्तार करने का दावा किया है। जबकि उसके तीन साथी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर कोर्ट में पेश किया होगा ।
वहीं, बरामद टेम्पो चारो आरोपियों में से किसका है ये बात पुलिस ने स्पष्ट नहीं कि है ! कहीं से चोरी किया है या लूटा हुआ तो नही है, ये भी प्रेसनोट में नही बताया है ! न ये जानकारी दी है कि टेम्पो का चालान किया है या नही ! ऐसे कई सवाल हैं जो पुलिस के खुलासे को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहे हैं । अधिकारी मामले को गम्भीरता से लेंगे या नहीं ये भी एक बड़ा सवाल है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई महेश सिह व कॉन्स्टेबल आशुतोष राणा शामिल रहे ।