Aligarh Crime News : मुकदमे में फैसला करना पड़ा भारी, भाजपा विधायक पर गोली मरवाने का आरोप ! the khabarilaal

 

यूपी के जिला अलीगढ़ के थाना खैर इलाके के गांव बिसारा में एक मुकदमे में हुए फैसले के विवाद में हुई फायरिंग व बवाल की घटना में पुलिस ने एक आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके पास से पुलिस ने तमंचा व कारतूस भी बरामद किए है । दो आरोपी पहले जेल भेज दिये है। इनसे पिस्टल व कारतूस बरामद हुए थे। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि इस घटना में बीजेपी के विधायक का हाथ है।

 

 

ये थी घटना 

थाना खैर क्षेत्र के बिसारा गांव के रहने वाले धर्मेंद्र ने बताया कि गुरुवार को परिवार के सदस्य खेत पर धान की पौध रखने गए थे।।तभी बाइक सवार 9 हमलावर वहां आ धमके । आते ही हमलावरो ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से उसका भाई घायल हो गया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से भाग गए। घायल को परिजन थाने लेकर आय। यहां से पुलिस ने उसको जिला अस्पताल भेजा। लेकिन डॉक्टर ने उसको जेएन रेफर कर दिया।

 

धर्मेंद्र का आरोप है कि सोनू और एक भाजपा विधायक जयवीर शह पर सोची समझी साजिश के तहत उसके परिवार के लोगों को पिछले करीब 6 महीने से लगातार परेशान किया जा रहा है। धर्मेंद्र का कहना है कि भाजपा विधायक के कहने पर युवक बंटी के खिलाफ थाने पर शिकायत देते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई थी। मामले में बंटी और पीड़ित परिवार के लोगों के बीच समझौता हो गया।

 

यही वजह है कि सोनू और भाजपा विधायक पीड़ित परिवार के लोगों से फैसला करने के चलते नाराज चल रहे हैं। हमलावरों में 10 10 हजार के इनामी भी शामिल थे। उन्होंने पिस्टल से करीब 6 राउंड फायरिंग करते हुए गोलीकांड की वारदात को अंजाम दिया । एक गोली उसके भाई रविंद्र सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह के लगी।

 

मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपी भेजे जेल 

पुलिस ने घटना में बवाल और जानलेवा हमले धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कार्यवाही करते हुए आरोपी बबल उर्फ विरेन्द्र पुत्र पूरन निवासी धुन्धी नगला थाना खैर को गांव पीपली तिराहे के पास से पकड़ लिया । इसके पास से पुलिस को तमंचा और कारतूस मिला है। इससे पहले पुलिस ने आरोपी नितिन पुत्र राजवीर निवासी ब्लाक कालोनी कसीसो रोड व मुकुल पुत्र विनोद शर्मा निवासी लक्ष्मणगढी थाना खैर को एक अवैध देशी पिस्टल 32 बोर, 02 कारतूस और एक तंमचा कारतूस के साथ गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: