Aligarh News : एक रात में 6 घरों में चोरी करने वाले दो चोर गिरफ़्तार, एक के खिलाफ़ दर्ज हैं 17 Fir ? जानिए क्या है पूरा मामला

यूपी के जिला अलीगढ़ के थाना पिसावा पुलिस ने पिछले दिनों हुई 6 चोरी की घटना का रविवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने 2 शातिर चोर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के जेवरात रुपए और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। चोरों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। वही शातिर चोरों के खिलाफ यूपी और हरियाणा के थानों में करीब दो दर्जन मुकदमे  दर्ज है।

 



जानकारी के मुताबिक़, थाना पिसावा क्षेत्र के गांव पोस्तिका में पिछले दिनों चोरों ने कई घरों को निशाना बनाया था। यहां चंद्रपाल सिंह के घर में रखी अलमारी और संदूक के ताले तोड़कर चोर जेवरात, कीमती सामान चोरी कर ले गए थे। वही पड़ोस में रहने वाले भाई सत्तन के घर में भी इसी तरह की थी। चोरों ने धीरज के घर में घुसकर ताला तोड़ा औरत नगदी के अलावा जेवरात चोरी किए।

भरत सिंह के घर से सूटकेस चोरी कर ले गए । विनोद फौजी के परिजन घटना के वक्त तीर्थ स्थान पर गए थे। तभी चोरों ने घर को निशाना बनाते हुए अलमारी से जेवरात व अन्य सामान चोरी कर लिया था । वहीं, फौजी के भाई के घर से भी चोर जेवरात व अन्य सामान चोरी कर ले गए। इसके अलावा भूरा सिंह के घर से चोर कीमती सामान चोरी कर ले गए थे। मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी थी। चोरी गए सामान की कीमत लाखों रुपए में बताई गई।



पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक एसओ उपेंद्र कुमार मलिक ने पुलिस टीम के साथ गांव नगरिया बीजना ठेका देसी शराब के पास बने टू बल के सामने से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में इन्होंने अपनी पहचान जावेद उर्फ जाविद पुत्र यासीन निवासी गांव कारह कादिलपुर थाना पिसावा और किरण पाल उर्फ कालू पुत्र बृजपाल निवासी गांव शाहपुरा थाना पिसावा के रूप में दी।

 

पुलिस के मुताबिक शातिर चोर किरणपाल के खिलाफ अलीगढ़, बुलंदशहर, फरीदाबाद के विभिन्न थानों में कुल 17 मुकदमे दर्ज है तो वहीं इसी प्रकार जावेद के खिलाफ जनपद संभल और अलीगढ़ के थानों में सात मुकदमे दर्ज है। इनके पास से पुलिस को चोरी किए माल से मंगलसूत्र, मांग का टीका, कान के कुंडल, पाजेब, सोने की अंगूठी व साडे ₹22500 हजार रुपए नगदी के अलावा एक चोरी की बाइक भी मिली है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई जितेंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल अनुज कुमार, कॉन्स्टेबल गुरमीत और उस्मान अंसारी शामिल रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: