Aligarh News : एससी एसटी एक्ट के दुर्पयोग पर क्षत्रियों में रोष, आंदोलन की बनाई रणनीति ! जानिए क्या है पूरा मामला

 

अलीगढ़ : 
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की एक बैठक सोमवार को प्रदेश उपाध्यक्ष डीपी सिंह की आवाज पर वैष्णो धाम में हुई। जिसकी अध्यक्षता राजेन्द्र सिंह यदुवंशी ने की । यहां अलीगढ में एससी एसटी एक्ट के दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त की गई ।

जिलाध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह ने कहा की जनपद में एससी एसटी एक्ट कानून को एक हथियार के रूप में प्रयोग करते हुए क्रोस केस बनाते हुए फर्जी मुकदमे किये जा रहे है। जिसका ताजा उदाहरण मीर की नगरिया में 17 लोगो पर हुआ फर्जी मुकदमा हुआ है। दूसरा अकराबाद के ब्लॉक प्रमुख पर मुकदमा है, जो की बहुत निंदनीय है ।

तरुन चौहान ने कहा की ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ मुकदमा होना सवर्ण समाज की चिन्ता को और बढ़ाता है । जब ब्लॉक प्रमुख किसी प्रधान के समर्थन में थाने पहुंच कर भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ मुकदमा लिखवाने पहुंच जाते है, तो उनके खिलाफ एससी एसटी एक्ट में फर्जी मुकदमा एक वरिष्ठ अधिकारी की सिफारिश पर किया जाता है ।

 

फिर इस काले कानून से कौन बचेगा ? ऐसे अधिकारिओ से जिले के विकास की उम्मीद कैसे की जा सकती है ? रामरक्षपाल सिंह सेंगर ने कहा की वरिष्ठ अधिकारिओ को प्रधान संगठन, ब्लॉक प्रमुख और ब्लॉक के अधिकारिओ के साथ बैठक करके ऐसी समस्याओ को दूर करने का प्रयास करना चाहिए, न कि फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर समस्या को बढ़ावा देना है ।

महानगर अध्यक्ष नेमसिंह सोलंकी ने कहा कि यह काला कानून बीजेपी की सरकार द्वारा दिया गया। इसके विरोध में सभी सवर्ण एवम ओबीसी जातियों को साथ लेकर बड़ा आंदोलन करने की जरूरत है ।  धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग भविष्य में सभी लोगो के ऊपर होगा, चाहे वो विधायक हो या सांसद हो । आज जो जनप्रतिनिधि इसका समर्थन कर रहे हैं समाज को उनका आने वाले समय मे विरोध करना चाहिए ।

मण्डल महासचिव धीरू ठाकुर ने कहा कि कल अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ( अलीगढ़ ) महामहिम राज्यपाल को एससी एसटी एक्ट के अलीगढ़ में हो रहे दुर्पयोग की शिकायत ज्ञापन के माध्यम से की जायेगी ।

इस दौरान बैठक में सुशील सिंह गांधी, राजू ठाकुर, संदीप चौहान, अखिलेश तोमर, अंकित चौहान, मीरा जादौन, संतोष चौहान, हेमंत कुमार, नेम सिंह सोलंकी, वीरेंद्र सिंह, राहुल सेंगर, महेश सिंह, मनोज सिंह, प्रदुम्न सेंगर, डैनी ठाकुर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: