अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी पुलिस ने कपड़ा कारोबारी की कार में आग लगाने वाले आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया । आग लगाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी । पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी । पीड़ित का आरोप है कि मामले में आरोपी पक्ष फैसला करने के लिए दबाव लगातार दबाव बना रहा था । उसने आरोपी के परिजनों से जान का खतरा होने की आशंका भी जताई है । पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल व कार्रवाई करने में जुटी है।

ये थी घटना
जानकारी के मुताबिक बन्ना देवी के मुस्ताक नगर में रहने वाले सलमान अहमद मुंबई में कपड़े का कारोबार करते हैं उनका परिवार यहां रहता है और समय-समय पर वे यहां आते जाते रहते हैं। बीती 21 दिसम्बर की रात्रि उनके ड्राइवर से पड़ोसी वकील अहमद पुत्र नोसे खां से किसी बात पर विवाद हो गया। जिसके बाद वकील अहमद ने कार पर तेज हो तेज हाथ मरना शुरू कर दिया। इस पर पीड़ित के भाई में एतराज जताया और ऐसा न करने को कहा।
आरोपी घटना को अंजाम देते हुऐ cctv में हुआ था कैद
आरोप है देर रात्रि वकील अहमद उनकी कार के पास एक फिर आया और तेल डालकर आग लगा दी। घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई। शोर शराबा सुनकर पड़ोसी एकत्र हो गए। किसी तरह आग को बुझाते हुए पुलिस को ख़बर दी। आरोपी इसी बीच मौके से भाग गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस ने भेजा जेल
सलमान ने बताया कि घटना के बाद आरोपी पक्ष लगातार फैसले के लिए दवाब बना रहा था। उनको नुकसान का रुपये देने का भी वादा किया, जोकि नही मिला। अब पुलिस ने आरोपी को वकील अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनका आरोप है कि आरोपी के परिजन घटना के बाद आक्रोश में हैं। वे उनके व परिवार के सदस्यों के साथ कभी भी कोई घटना को अंजाम दे सकते हैं। जो व्यक्ति कार मे बेवज़ह आग लगा सकता है उसके परिजनों का कोई भरोसा नही। उधर पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।