अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कैंप कार्यालय अयोध्या कुटी मैरिस रोड पर एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक बंसल की अध्यक्षता में सभी क्रिकेट एकेडमी कोच के साथ मीटिंग हुई । इस मीटिंग में अलीगढ़ क्रिकेट की बेहतरी के लिए नए सुझाव के विषयों को लेकर बातचीत हुई। जिसमें सभी कोच ने अपने अपने विचार रखें। अलीगढ़ में अंडर 14, 16 एवं 19 आयु वर्ग ग्रुप की इंटर अकैडमी लीग के विषयों पर चर्चा हुई ।

एसोसिएशन के सलाहकार सदस्य एवं पूर्व रणजी खिलाड़ी फसाहत अली ने बताया की लीग से सभी क्रिकेट खिलाड़ियों को फायदा होगा । इस लीग परफॉर्मेंस से आने वाले ट्रायल में सभी बच्चों को मदद मिलेगी । इसके साथ ही एसोसिएशन खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट कोचिंग कैंप का भी आयोजन करेगा, जो कि सभी क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए उपयुक्त साबित होगा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक बंसल एवं एसोसिएशन के सेक्रेटरी अब्दुल वहाब ने कहा कि इस क्रिकेट लीग से बच्चों की परफॉर्मेंस काउंट की जाएगी। इस दौरान कोच रईस अहमद, मनसूर खान, मसूद अमीनी, फाजिल इलियासी अमित राजोरिया, नाजिम आदि लोग उपस्थित रहे।