Aligarh News : गैंगस्टर सहित 8 अपराधी पुलिस ने किए गिरफ्तार, जेल ? जानिए क्या है पूरा मामला

यूपी के जिला अलीगढ़ पुलिस ने आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है । इससे पहले सभी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया गया। इसमें एक गैंगस्टर व तीन वारंटी भी शामिल है ।

 



पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना चंडौस पुलिस ने जानलेवा हमले के आरोपी बबलू सारस्वत पुत्र विमल सारस्वत निवासी इमलहरा को गांव अमृतपुर रोड से गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस को तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।

उधर बरला थाना पुलिस ने ऑपरेशन नारको के तहत आरोपी वीरू यादव पुत्र विजयपाल यादव निवासी गांव मुराव थाना अकराबाद को गांव आजादपुर मोड़ से गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान पुलिस को इसके पास से 1050 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।

थाना दिल्ली गेट पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्यवाही की है और ओम प्रकाश निवासी गांव बेराइच जिला मोतिहारी (बिहार) को जंगलगढ़ी तिराहे से गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान इसके पास से पुलिस को भाजपा नेता से लूटा गया मोबाइल बरामद हुआ है।

वहीं, थाना इगलास पुलिस ने गैंगस्टर को मथुरा रोड स्थित रोडवेज बस अड्डा के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में जिसने अपना नाम संजय निवासी गांव मिर्जापुर इगलास बताया है। इसके खिलाफ चोरी और धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं।

उधर, बन्नादेवी थाना पुलिस ने वारंटी रंजीत निवासी चौधरी होटल के पीछे सरसोल, गुलरेज निवासी मछली वाली गली रसाल गंज, थाना कोतवाली नगर पुलिस ने जमाल निवासी मोहल्ला इस्लामनगर और थाना टप्पल पुलिस ने बलेश बरकी गढ़ी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

 



 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: