Aligarh News : जिला अस्पताल में मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

अलीगढ़ के मलखान सिंह जिला चिकित्सालय के सभागार मेंरविवार को डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में फार्मेसिस्टो ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। इससे फार्मेसिस्टो ने मुख्य अतिथि हरिशंकर उपाध्याय पूर्व संयुक्त निदेशक फार्मेसी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ ईश्वर देवी बत्रा के साथ मरीजों को फल वितरित किये।



इसके बाद मलखान सिंह जिला चिकित्सालय के सभागार में सभी साथियों ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ईश्वर देवी बत्रा जी ने कहा कि चिकित्सक मरीजों को जीवन देता है। उन्होंने सभी फार्मेसिस्टो के अच्छे कार्य की सराहना की। वहीं, साथ ही पूर्व संयुक्त निदेशक फार्मेसी हरिशंकर उपाध्याय ने कहा फार्मासिस्ट स्वास्थ्य विभाग की रीड की हड्डी ऐसे ही नहीं कहा जाता, उसके पीछे उसकी ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा एवम तपस्या है ।

जिला मंत्री मुकेश गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में लगभग सवा लाख रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट है। इन्होंने कोरोना महामारी के समय त्याग एवं समर्पण अपनी जिम्मेदारी के प्रति दिखाया है । चाहे कोविड-19 ट्रैकिंग ट्रेसिंग एवं इलाज करने में फार्मासिस्टो ने अग्रणी भूमिका निभाई । फार्मासिस्ट संवर्ग एक ऐसा संवर्ग है जिसने न केवल मरीजों की सेवा की है अपितु भारत सरकार का विदेशों में डंका बजाया है।

 

कोविड-19 की वैक्सीन की खोज व निर्माण व निर्यात करके भारत का मस्तक गर्व से ऊंचा करवाया है। इस दौरान बी पी राजोरिया, इरफान अहमद, बृजमोहन वार्ष्णेय ( जिला अध्यक्ष ) अनिल शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजीव अत्री संयुक्त मंत्री, अजय कुमार कोषाध्यक्ष, प्रेमचंद प्रांतीय उपाध्यक्ष, संजीव शर्मा, फरमान खान, मनोज शर्मा, सुरजीत सिंह, भानु प्रताप सिंह, लोकेश शास्त्री, अशोक कुमार, मनोज चौधरी, संजीव कुमार, मुकेश सैगर प्रशिक्षु फार्मासिस्ट में भावना चौधरी, रुचि जादौन, राम, रवि राजपूत आदि मौजूद रहे।

 



 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: