Aligarh News : जिला अस्पताल में 202 क्षय रोगियों बांटी पोषण सामिग्री

 

राष्ट्रीय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत क्षय रोगियों की मदद के लिए जनपद में शुक्रवार को मलखान सिंह जिला चिकित्सालय के सभागार में शहर विधायका मुक्ता राजा एवं विधान परिषद सदस्य मानवेन्द्र सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान साई श्री एजुकेशनल सोसाइटी ने 60, तरुण ऑटोमोबाइल ने 21, एवं रोटरी क्लब ने 20 कुल मिलाकर 101 क्षय रोगियों को कार्यक्रम में पोषण सामग्री का वितरण किया गया। इसमें गुड़, चना, सत्तू व सोयाबीन आदि शामिल है। वही दूसरी ओर भी सभी ब्लॉकों पर विधायकों द्वारा पोषण सामग्री का वितरण किया गया।




भाजपा विधायक मुक्ता राजा ने कहा ऐसे टीबी रोगी जो आर्थिक रूप से पिछड़े है, उनके लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को आगे आना चाहिए। ताकि टीबी की दवा के साथ-साथ उन्हें पोषण सामग्री भी समय पर मिल सके। एमएलसी मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों की सेवा करना अपने आप मे बहुत ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने जनपद के अन्य समाजसेवी लोगों से टीबी मरीजों को निक्षय मित्र बनकर गोद लेने का आहवान किया। जिससे कि वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाया जा सके।

सीएमओ डॉक्टर  नीरज त्यागी ने कहा कि पोषण हेतु मिलने वाली सामग्री का सेवन केवल मरीज व्यक्तिगत रूप से करें। सामाजिक संस्थाओं द्वारा किए जा रहे यह प्रयास सराहनीय है।  जिले में जितनी संस्थाएं टीबी मरीजों को गोद लेने का काम कर रही हैं। वह प्रत्येक माह को निजी चिकित्सालय पर पुष्टाहार प्रदान करते रहेंगे और गोद लिए हुए क्षय रोगियों का समय-समय पर देखभाल भी करते रहेंगे।सीएमओ ने बताया यदि उनका सहयोग निकट भविष्य में भी क्षय रोग विभाग को मिलता रहे तो देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने के प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार किया जा सकता है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक सतेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद में जिला स्तरीय टीम जिला क्षय रोग अधिकारी के निर्देश पर गोद लेने की प्रक्रिया की युद्धस्तर पर निगरानी कर रही है। साथ ही प्रत्येक सप्ताह जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा उपरोक्त के सम्बंध में निरंतर समीक्षा की जा रही है, यही कारण है कि गोद लिए गए मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

 

साई श्री एजुकेशनल सोसाइटी से पारुल जिंदल ने बताया कि राज्यपाल की अभिप्रेरणा से अबतक उनके द्वारा 180 मरीजों को गोद लेकर पोषण सामग्री का वितरण प्रत्येक माह किया जा चुका है। जिसमे से 120 मरीज पूर्णतया ठीक हो चुके है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष विनोद बत्रा एवं सचिव देवेश गुप्ता ने बताया कि रोटरी क्लब हमेशा से समाजसेवा के कार्य मे तत्परता से कार्य करता रहता है। उसी क्रम में रोटरी क्लब द्वारा अबतक 40 मरीजों को गोद लेकर पोषण सामिग्री का वितरण किया जा चुका है । इनमे से 20 मरीज पूर्णतया ठीक हो चुके हैं।

तरुण ऑटोमोबाइल के मालिक तरुण चड्ढा ने बताया कि पहली बार निक्षय मित्र बनकर 21 मरीज गोद लिए हैं और बहुत अच्छा लग रहा है। साथ ही उन मरीजों के इलाज खत्म होने तक पोषण आदि का वितरण उनके द्वारा नियमित रूप से कराया जाएगा।

इस मौके पर उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. इमरान सिद्दीकी, सीएमएस ईश्वरी देवी बत्रा, जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर पीयूष अग्रवाल, कुलदीप शर्मा, देशदीपक, रोटरी क्लब अध्यक्ष विनोद बत्रा, केसी शर्मा, शैलेन्द्र सचदेवा, राजकुमार भार्गव, धीरेश बनर्जी, सुरेश गोविल, डॉ भारत वार्ष्णेय, डॉ विनोद सक्सेना,  आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: