ट्रेनों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले जहर खुरान गिरोह के दो अंतर्जनपदीय लुटेरों को अलीगढ़ जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से रविवार को सर्कुलेटिंग एरिया से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लगभग एक लाख की कीमत का माल भी बरामद किया है। आरोपियों ने पिछले दिनों ट्रेन में लूट की घटना को भी अंजाम दिया था। पुलिस इनके बारे में अन्य पहलुओं पर जांच पड़ताल करने में जुटी है।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान आमिर पुत्र राम सिंह निवासी बारा लोक और थाना चौबिया जनपद एटा और जावेद पुत्र बनने का के रूप में दी है पुलिस ने इनके पास से चार एंड्राइड मोबाइल 200 ग्राम नशीला पाउडर ₹8200 मार्कशीट हाईस्कूल व इंटर की इसके अलावा पैन कार्ड आधार कार्ड व अन्य जरूरी कागजात बरामद की है।
जीआरपी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि दोनों लुटेरे ट्रेनों में टिकट लेकर चढ़ते थे।यात्रियों के साथ बातचीत कर नजदीकी बढ़ाते और फिर उनको नशीला खाद्य पदार्थ खिलाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते। इसी प्रकार इन्होंने पिछले दिनों गोमती एक्सप्रेस और बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के अलावा रीवा एक्सप्रेस के कोचों में बैठे यात्रियों को विश्वास में लेकर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला दी और उनके बेहोश होने पर उनका कीमती सामान लेकर अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की गति धीमी होने पर उतर गए।
गिरफ्तार लुटेरों ने कबूल किया कि चोरी किए सामान को राह चलते राहगीरों को कम दामों में भेजते हैं और उससे जो रकम रकम मिलती है उससे अपना वह परिवार का भरण पोषण करते हैं दोनों लुटेरे अंतर्जनपदीय ग्रहों के सदस्य हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर मुकदमे दर्ज है। इनका अपराधिक इतिहास भी पता किया जा रहा है। रविवार को पुलिस ने इन्हें अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से गिरफ्तार किया। पुलिस इनके पुलिस इनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने में जुटी है । वहीं गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई प्रहलाद सिंह, धीरज कुमार, हेड कांस्टेबल विनय कुमार, शहजाद खान, जितेंद्र नागर , राजमणि और कॉन्स्टेबल नवीन कुमार शामिल रहे।