अलीगढ़ की राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के कृष्णांजली नाट्यशाला के मंच पर दुर्गा संस्कृत कला केंद्र के बैनर तले रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

दुर्गा संस्कृत कला केंद्र की प्रस्तुति रंगीला भारत मेरा पूरा भारत एक मंच पर सिमट गया । कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से अमन गुप्ता, इंजीनियर राजीव शर्मा, प्रतिमा सिंह, प्रदीप बाल जीवन, अरविंद पंडित, यतेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया । कार्यक्रम की शुरुआत युक्ति वार्ष्णेय द्वारा सरस्वती वंदना और कथक नृत्य की शानदार प्रस्तुति के साथ हुआ ।
महाराष्ट्र की लाडली युक्ति और प्राची गोस्वामी द्वारा की गई। अतिथि कलाकारों में संस्था से 10 वर्षों से जुड़ी अनशनु ओनू दिल्ली द्वारा सूफी कत्थक अपने साथी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कर समा बांधा । इसी श्रृंखला में हरेंद्र भूषण और देहरादून से आए आयुष कुमार ने अपनी मनभावन प्रस्तुति के साथ दर्शकों का मन मोह गुजरात का डांडिया कटक डूंगरी तनिष्का गुणिका और मोक्षिता द्वारा की गई ।।बॉलीवुड की श्रंखला में गगन गुप्ता, पारस वार्ष्णेय, हरीश अग्रवाल की प्रस्तुतियों को कराया गया।
चाचा नेहरू पब्लिक स्कूल की प्रस्तुति देख दर्शकों में देशभक्ति की भावना जागृत हो गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में निर्मल अग्रवाल, रोहित जैन, अमन गुप्ता, संजय जैन, ज्योति मित्तल रहे। रजत शर्मा की एकल प्रस्तुति याची बांटने की कथा प्रस्तुति को विशेष कराया गया। कार्यक्रम में अमन गुप्ता, ज्ञानेश मिश्रा, सीमा शर्मा ने की कार्यक्रम में मोहम्मद जावेद सिराजुद्दीन शेख, पारस, गगन तिवारी, प्रवीण सक्सेना, किरण विकासखंडे, हिमांशु कुमार पांडे, रजत शर्मा, प्राची गोस्वामी, शरद गुप्ता को विशेष रुप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एवं अरुण तिवारी ने किया । अतिथियों का स्वागत संस्था की निर्देशिका एवं गोपाल ओझा ने किया ।