यूपी के जिला अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी इलाके के उजला एलियासपुर स्थित एक मीट फैक्ट्री में किसी बात को लेकर दो पक्षों में बुधवार देर रात्रि विवाद हो गया। मामला इतना तूल पकड़ा के गांव पहुंचने पर दोनों तरफ से जमकर मारपीट के साथ लाठी-डंडे चले और ईट पत्थर फेंके गए। घटना से हड़कंप मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने 17 लोगों का मेडिकोलीगल कराने के साथ जांच शुरू कर दी है। घायलों में कुछ लोगों को भर्ती भी कराया गया है। वहीं, मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंपेक्टर का सीयूजी नंबर बन्द गया। पर्सनल नंबर न रिसीव किया और न कॉल बैक किया ! ऐसा पहली बार नही हुआ है, ये इंस्पेक्टर की कार्यशैली में शुमार है ?

जानकारी के मुताबिक गांव उजला एलियासपुर में एक नामी मीट फैक्ट्री है बुधवार रात्रि वहां काम करने वाले दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया।
घायल फैजान ने बताया कि वह अपने घर पर था। इसी बीच उसके भाई के साथ आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। जहां काफी देर तक लाठी-डंडे चलने के साथ ईंट पत्थर फिके। घटना से गांव में खलबली मच गई।।आरोप है करीब 2 घंटे तक पुलिस को फोन मिलाया, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं आई।
इसी दौरान कुछ लोगों ने विवाद का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया। जोके सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । उधर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले को शांत कराया और घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। इमरजेंसी इंचार्ज डॉक्टर फारूक अंसारी ने बताया कि घायल असरार, फैजान, अरबाज, फिरोज, फरमान, राजू, फुरकान, भूरिया, नेहा, शाहरुख, इमामुद्दीन, जुबेर, इमरान, अरमान, भूरा, बानो व समीना को मेडिकोलीगल और इलाज के लिए पुलिस लेकर आई थी इनमें दोनों तरफ से कुछ लोगों को भर्ती किया गया है। जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया।
सीओ द्वितीय पुनीत द्विवेदी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। गाड़ी टकराने को लेकर विवाद हुआ है। मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। पुलिस जांच कर रही है।