Aligarh News : धनीपुर एयरपोर्ट के गेस्ट हाउस में लगी भीषण आग

उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ के जीटी रोड स्थित धनीपुर एयरपोर्ट स्थित सरकारी गेस्ट हाउस में आग लग गई। सूचना पर दमकल टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। वहीं, अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गइ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

अलीगढ़ के धनीपुर एयरपोर्ट पर आने वाले वीवीआईपी के रूकने के लिए लोक निर्माण विभाग का एक सरकारी गेस्ट हाउस बना हुआ है। इसके संचालन की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग के पास ही है । शुक्रवार को गेस्ट हाउस में  अचानक आग लग गई। इसकी जानकारी चौकीदार को होने पर उसने पुलिस चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मियों,  दमकल को देने के साथ ख़बर विभागीय अधिकारियों को दी। दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझा लिया।

आग लगने की ख़बर से अधिकारियो में खलबली मच गई। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो के अलावा सिटी मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आग की घटना की जानकारी की । बताया की आग में गेस्ट हाउस में एसी, फ्रिज, सोफा, कुर्सी, दो पंखे समेत लाखों रुपये। की कीमत का फर्नीचर जलकर राख हो गया है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

उधर, आग का सही कारण जानने के लिए  लोक निर्माण विभाग की तरफ़ से जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित की है। इस जांच टिम में एक सहायक अभियंता एवं चार अवर अभियंता शामिल हैं। टीम तीन दिन में जांच पूरी कर पूरी रिपोर्ट देगी। टीम आग लगने के कारणों की जानकारी करने के अलावा नुकसान एवं मरम्मत आदि पर होने वाले खर्च के बारे में भी अपनी रिपोर्ट 10 जनवरी तक देगी।  लोक निर्माण विभाग नुकसान का भी आंकलन कर रहा है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: