Aligarh News : धमाकेदार प्रस्तुतियों से चकाचौंध हुई कृष्णांजलि

अलीगढ़ : प्रदर्शनी की कृष्णांजलि नाट्यशाला के मंच पर संगीता डांस अकाडेमी की तरफ से शाइनिंग स्टार डांसिंग डॉल कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अकादमी की छात्राओं द्वारा गणेश वंदना व पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी नीलम शर्मा, अकादमी की डायरेक्टर संगीता वार्ष्णेय, हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या जय माला वर्मा और राजेश शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवल्लन कर किया गया।

कार्यक्रम में अकादमी की डायरेक्टर संगीता वार्ष्णेय द्वारा अपनी शानदार प्रस्तुति देकर दिखाया की एक शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति भी किस प्रकार नृत्य की शानदार प्रस्तुति दे सकता है । वहीं उनके निर्देशन में अकादमी के बच्चों द्वारा देश भक्ति कृष्ण भक्ति, राजस्थानी नृत्य, सेमी क्लासिकल नृत्य, पाश्चात्य नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों ने ऐसा समां बांधा की हर तरफ वाह-वाह का स्वर गूंजता नज़र आया।

कार्यक्रम में संगीत निर्देशिका राजेश शर्मा के निर्देशन में बच्चों ने गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। वहीं कार्यक्रम के बीच में मीडिया के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अकादमी की ओर से मीडिया कर्मिओं को भी सम्मानित किया गया। नुमाइश प्रशासन की ओर से हेमंत दीक्षित को सम्मान्नित किया गया। वहीं अकादमी के आशीष चंद्र को बेस्ट असिस्टेंट कोरियोग्राफर, प्रज्ञा राजौरिया को बेस्ट स्टूडेंट, बेबी राजोरिया को बेस्ट पेरेंट्स, साक्षी चौहान को (टीवी आर्टिस्ट) को बेस्ट फीमेल सिंगर, अरुण तिवारी को बेस्ट एंकर अवार्ड से नवाजा गया।

कार्यक्रम का सञ्चालन अरुण तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में हिमानी, रितिका, भावना, आयशा, पल्लवी, तरिणी, मान्या आदि को भी पुरुस्कृत किया गया। वहीं कार्यक्रम के अंत में अकादमी की डायरेक्टर संगीता वार्ष्णेय अतिथिओं का धन्यवाद देते हुए अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरु, पति सीए सुबोध कुमार को दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: