Aligarh News : पहले एसएसपी ने लगाई थानेदार को फटकार, फिर दिए 50 हजार ! जानिए क्या है पूरा मामला

उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी का बुधवार को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने वार्षिक निरीक्षण किया। पिछली बार साफ-सफाई न होने और गंदगी को मेट बिछाकर छिपाने पर एसएसपी ने थानेदार को फटकार लगाई थी। जबकि इस बार उन्होंने  थाने पर और अधिक सुधार हेतु 50 हजार रुपये प्रदान किये हैं। साफ-सफाई में रूचि लेकर उच्च योगदान हेतु 03 आरक्षियों को इनाम दिया । सभी थानों के सीसीटीएनएस कार्यालय को व्यावासिक आधुनिक तरीके से बनाने के निर्देश दिए हैं।

एसएसपी कलानिधि नैधानी ने जनपद में पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने एवं थानों के अभिलखों की स्थिति व कार्यशैली को परखने के उद्देश्य से थानों के वार्षिक निरीक्षण / भ्रमण के क्रम में आज थाना बन्नादेवी का वार्षिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मैस, हॉस्टल, बैरक, अभिलेख, बीट, मिशन शक्ति, महिला हेल्पडेस्क, लंबित विवेचना व शस्त्रों का रखरखाव आदि के बारे में विस्तृत मुआयना किया गया ।

बताया कि जनपद में किसी भी थाने के वार्षिक निरीक्षण हेतु सम्बन्धित पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक संयुक्त वार्षिक निरीक्षण टीम का गठन किया गया है  । जिसमें 6 टीमें बनाई गई हैं । उक्त टीमों के द्वारा थाना प्रभारी द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले स्टेटमेंट आदि के सत्यापन/ चैकिंग के आधार पर कार्यवाही की गई। उक्त संयुक्त टीम में सम्मिलित अधिकारी/ कर्मचारियों का सत्यापन कार्य अलग-अलग निर्धारित किया गया है । टीम द्वारा निर्धारित किए गए दायित्वों के आधार पर सत्यापन/ चैकिंग आदि की कार्यवाही पूर्ण कर सत्यापन /चैकिंग रिपोर्ट एसएसपी  के समक्ष थाने पर ही प्रस्तुत की गई।

एसएसपी ने थाना प्रभारी को थाना परिसर की भूमि संबंधी अभिलेखों के रखरखाव /राजकीय संपत्ति रजिस्टर, चोरी गए वाहनों की ज्यादा से ज्यादा बरामदगी करने, थाने पर माल-मुकद्दमाती के निस्तारण, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी करने, SC/ST से संबंधित मुकदमों में मुआवजा की कार्यवाही करने व अधिक से अधिक बीट सूचनाएं अंकित करने, ऑनलाइन वेरीफिकेशन, अभिलेखों को अद्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया है।

एसएसपी ने थाना प्रभारी / स्टाफ को विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण और विवेचनाओं के निस्तारण के संबंधी कार्यवाही ऑनलाइन करने हेतु तथा जनसुनवाई- आगंतुकों/पीङितों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण, थाने के आसपास साफ-सफाई बनाए रखने तथा थाना क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू रुप से चलाये जाने हेतु निर्देशित किया ।

इनामी बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही तथा हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी की जायें । लंबित विवेचना एवं लम्बित मालों का गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया। थाना बन्नादेवी पर साफ-सफाई में रूचि लेकर उच्च योगदान हेतु आरक्षी प्रवीण कुमार, आरक्षी मानपाल व आरक्षी राजकुमार को इनाम दिया।

थाना परिसर में वाहन नीलाम होने के बाद खाली पड़ी जगह में पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए वालीवाल कोर्ट बनाने के आदेश दिए है । जिसमें समय मिलने पुलिस कर्मी खेलकर स्वस्थ रह सकें । थाना बन्नादेवी में बैरिकों व आवासों के आधुनिकीकरण, रंगाई-पुताई एवं मरम्मत हेतु 50 हजार रूपये दिए हैं।

महिला बीट को और अधिक सुदृढ़ीकरण करने के आदेश दिए है। ऑपरेशन 420 के तहत धारा 420 भादवि में पंजीकृत अभियोगों में साक्ष्यों के आधार शीघ्र निर्णय लेकर निस्तारण करें तथा आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्यवाही करें । व्यावसायिक रूप से जमानत लेने वाले जमानतदारों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करें । शांति व्यवस्था के दृष्टिगत रखते हुए बन्नादेवी क्षेत्र में पैदल गश्त किया  एवं आमजन से सम्पर्क व संवाद किया । अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु संबंधित को निर्देशित किया। प्रस्तावित राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी (नुमाइश) में सुरक्षा व्यवस्था हेतु सभी कार्यवाही पूर्ण कर लें । इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर कुलदीप सिंह गुनावत, सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी द्वितीय पुनीत द्विवेदी, थाना प्रभारी व अन्य मौजूद रहे ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: