Aligarh News : पूर्व जिला पंचायत सदस्य की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम ! जानिए क्या है पूरा मामला

यूपी के जिला अलीगढ़ के अकराबाद क्षेत्र के गांव किरतपुर निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र पाल सिंह पुत्र ठाकुर चंद्रपाल सिंह  शादी समारोह में शामिल होने के लिए कार द्वारा जीटी रोड मस्कट गेस्ट हाउस आए थे। शादी समारोह समाप्त करके कार द्वारा अपने घर वापस लौट रहे थे। वह मडराक क्षेत्र मथुरा रोड हाईवे मथुरा कट पर पहुंचे ही थे। तभी अज्ञात वाहन कार को टक्कर मारता हुआ मौके से भाग गया।

हादसे में उनकी मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। तलाशी के दौरान मृतक के पास से मिले कागजात व फोन के जरिये पुलिस ने इसकी जानकारी परिजनों को दी।  मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन अलीगढ़ आ गए। उन्होंने बताया कि मृतक ने बेटे, बेटी, पत्नी सहित अन्य परिवार के सदस्यों को रोते बिलखते छोड़ा है।

 

रोडवेज बस की टक्कर से रिक्शा चालक घायल
अलीगढ़ के रोरावर थाना इलाके के पुराना बाईपास रोड पर रोडवेज बस ने ई-रिक्शा मे टक्कर मार दी। हादसे में रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।  हादसे  के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना पर आई पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया । पुलिस ने घायल के परिजन को खबर देदी।

जानकारी के अनुसार थाना रोरावर इलाके के नीबरी मोड़ निवासी माशू ई-रिक्शा चलकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। मंगलवार की शाम को वह ई-रिक्शा लेकर नादा पुल से पुराना बाईपास से होकर घर जा रहे था। विवेकानंद कॉलेज के पास सामने ई रिक्शा पहुंचा था। तभी तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ई-रिक्शा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया  और  चालक माशू गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद आसपास के लोगो के अलावा ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए । उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कर वाया। वहीं हादसे के बाद मौके से भाग रहे बस चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: