Aligarh News : पेंसिल के विवाद में कक्षा 8 के छात्र की हत्या, 20 दिन बाद निकला कब्र से शव ! जानिए क्या है पूरा मामला

उत्तरप्रदेश के जिला में अलीगढ़ में 20 दिन पहले कक्षा 8 के छात्र की पेंसिल के विवाद में गला दबाकर हुई हत्या के मामले में गुरुवार को शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह कार्रवाई डीएम के आदेश पर पुलिस ने की है। इस दौरान गांव में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। छात्र के परिजनों का हाल बेहाल है।

 




जानकारी के मुताबिक, दादो थाना इलाके के गांव हारून पुर कला निवासी शहजाद मेहनत मजदूरी करते हैं। तीन बेटे व एक बेटी है। इनमे सबसे बड़ा बेटा 14 वर्षीय समीर गांव के स्कूल में कक्षा 8 में और छोटा सहजन कक्षा दो में पढ़ता है।

 

शहजाद ने बताया कि बीती 30 तारीख को दोनो बेटे स्कूल से घर आ रहे थे। रास्ते मे समीर से उसकी पेंसिल गांव के रहने वाले दो भाइयो ने छीननी शुरू कर दी। इस पर दोनो में।विवाद हो गया। आरोप है मारपीट के साथ समीर का लगा दबा दिया और उसकी मौत हो गई।


जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया। तीन बाद छोटे बेटे सहजन से जानकारी हुई कि समीर की मौत अचानक नही बल्कि गला दबाकर हुई थी। इससे परिजनों के होश उड़ गए। फिर मामले में परिजनों ने पहले चौकी और उसके बाद थाने पर शिकायत की। जिसके बाद डीएम के आदेश पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कब्र से निकाल कर मोर्चरी भेज दिया।

पोस्टमार्टम कराने पहुंचे छात्र के परिजन

घटना के बाद गांव में खकबली मच गई। पुलिस फोर्स तैनात है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है। साथ ही पैनल में पोस्टमार्टम कराने में पुलिस जुटी है। पीएम रिपोर्ट आने पर मौत का सही कारण पता चल सकेगा।



 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: