अलीगढ़ :
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ की वीरांगना इकाई ने रविवार को महानगर अध्यक्ष वीरांगना मीरा जादौन के आवास पर हरियाली तीज के उपलक्ष्य मे आयोजित तीज महोत्सव 2023 कार्यक्रम की रूप रेखा बनाई।
जिला अध्यक्ष वीरांगना ममता सिंह ने बताया कि कार्यक्रम 20 अगस्त 2023 को क्वार्सी रोड स्थित उत्सव गार्डन मे मनाया जायेगा। कविता राघव ने बताया कि इस बार कार्यक्रम मे बच्चे शिव पार्वती के स्वरूप बनेंगे।
वीडियो न्यूज़ : https://youtu.be/F1AO8ytU-Pk
पूनम सिंह ने कहा कि इस बार हमारा उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार करना है। रितु सिंह ने कहा कि कार्यक्रम शानदार रूप से मनाया जायेगा। बैठक मे गीता सिंह, राजेश्वरी तोमर, रविता, वंदना और पूनम जादौन उपस्थित रहीं।