Aligarh News : बाइकर्स ने दुकानदार पर की फायरिंग, कर्मचारी ने जान पर खेलकर एक आरोपी को दबोचा ! जानिए क्या है पूरा मामला

पुलिस चौकी के पास बेख़ौफ़ बाइकर्स ने की फायरिंग

मालिक बाल बाल बचा, गोली शटर के पार हुई 

एक आरोपी दबोचकर पीटा, तीन फरार 

यूपी के जिला अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी इलाके के आईटीआई रोड पर मंगलवार की रात बाइक सवार हमलावरों ने दुकान मालिक और उसके कर्मचारी पर फायरिंग कर दी। जिसमे दोनों बाल बाल बच गए। जान पर खेलकर कर्मचारी ने एक बदमाश को पकड़ लिया। हमलावर ने कर्मचारी पर तमंचे की बट मारकर लहूलुहान कर दिया। जिसको लोगों पकड़कर पिटाई कर दी कर्मचारी को बचाया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर घायल का मेडिकल परीक्षण कराया । वहीं, मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।

जानकारी के मुताबिक थाना बन्नादेवी इलाके के चांदमारी त्रिमूर्ति नगर में रहने वाले लोकेश कुमार सिंह पुत्र कप्तान सिंह की आईटीआई रोड पर गैस चूल्हा की इंदिरा वर्क के नाम से दुकान है। उनके पास सानू उर्फ रिजवान पुत्र वसीम खां निवासी मुस्ताक नगर नौकरी करता है ।

बीती रात दोनों दुकान बंद कर बाहर खड़े हुए थे। आरोप है दो बाइक पर सवार चार युवक आए और आते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली लोकेश कुमार सिंह के बराबर से गुजरी और पड़ोस की दुकान के शटर में जा लगी। गोली चलते ही लोगों में भगदड़ मच गई। इसी बीच एक आरोपी को शानू उर्फ रिजवान ने हिम्मत दिखाते हुए दबोच लिया। इस पर हमलावर ने उस पर तमंचे की बट से कई प्रहार कर दिए। वह लहूलुहान हो गया।

पब्लिक ने आरोपी को दबोच कर उसकी पिटाई कर दी और रिजवान को बचाया। इधर इलाका पुलिस मौके पर आ गई। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और घायल को उपचार और मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

इधर सीओ द्वितीय पुनीत द्विवेदी ने बताया कि मामले में लोकेश कुमार की तरफ से धारा 307, 323 और अन्य का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम विशाल पुत्र रवि शर्मा निवासी नगला मुरारी थाना बन्नादेवी बताया है। वही उसके फरार साथियों की तलाश में पुलिस टीम जुटी है। हमले के पीछे आपसी विवाद बताया गया है। अन्य पहलुओं पर जांच पड़ताल पुलिस के द्वारा की जा रही है। आरोपी के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं । इसके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस बरामद कर लिए हैं ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: