Aligarh News : भाकियू ने बिजली विभाग के अधिकारियों को कई घण्टे बनाया बंधक ! जानिए क्या है पूरा मामला

यूपी के जिला अलीगढ़ में भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने किसानों संग बुधवार को बिनूपुर डिगसी बिजली घर का घेराव कर लिया। आरोप हैं अधिकारी किसानों की समस्याओं का निस्तारण नही कर रहे। नाराज किसानों ने अधिकारियों को काफी देर तक बंधक बनाए रखा।

बुधवार को करीब 11 बजे भाकियू भानू और क्षेत्र के किसान बिजली घर पर धरने के लिए पहुंचे। किसानो नेतालाबंदी करते हुए जेई एंव एक्सईएन को धरना स्थल पर 3 बजे बंधक बनाए रखा।
प्रदेश महासचिव डॉ .शैलेन्द्र पाल सिंह बताया कि अगस्त 2022 से बिनूपुर बिजलीघर की समस्याओं को लेकर मुख्य अभियंता व अन्य अधिकारियों ससे शिकायत की जा चुकी है । लेकिन यहाँ सुधार नही हो रहा । गांव मीर की नगरिया, हयातपुर मे 2 से 5 महीने से फूंके ट्रासफर्मर को बदलने के लिए जेई से शिकायत की, लेकिन बदला नही गया। आरोप है बदलने के नाम पर रिश्वत की मांग की जाती है ।

युवा जिलाध्यक्ष अलीगढ़ कृष्णा ठाकुर ने बताया कि बिजली फीडर पर मौजूद लाइनमैन और जेई की साठगांठ से लाईन जोड़ने एंव अन्य कार्यो के लिए किसानों व ग्रामीणों से रुपये लिए जाते हैं। ऐसे कर्मचारीओ एंव जेई के खिलाफ कार्रवाई की होनी चाहिए। तहसील अध्यक्ष कोल गवेन्द्र सिंह ने बताया कि नलकूपो पर मीटर लगा दिया जाता है और उसे 2 महीने के बाद दस्तावेजों में चढाया जाता है ।

उधर, हंगामे और धरना की सूचना पाकर एक्सईएन घनश्याम सिंह मौके पर पहुंच गए। जहां आक्रोशित भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारी एंव किसानों ने बधंक बना लिया। इस दौरान एक्सईएन दोषियो पर जांच कर कार्यवाही करने की बात कर मामले को टालते नजर आये। इससे किसान आक्रोशित हो गये एंव गौडा अलीगढ़ रोड जाम करने का प्रयास किया।

लोधा थाना पुलिस ने किसानो को समझाने काफी प्रयास किया। लेकिन किसान आरोपियों पर मौके पर ही कार्यवाही की मांग पर अडे रहे । जिसके बाद  एक्सईएन ने 2 लाईन मैन ( संविदा कर्मचारीओ ) की मौके पर ही ठेकेदार को संविदा खत्म करने के निर्देश दिये और 4 संविदा कर्मचारीओ का ट्रांसफर कर दिया। जेई पर लगे आरोपो की जांच कर 1 हफ्ते में कार्यवाही करने का एंव फुके ट्रासफर्मरो को 24 घन्टों मे बदलने का आश्वासन दिया है।

इस दौरान मडंल प्रमुख महासचिव टीपी सिंह, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा लता अग्रवाल, जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ ठा . सोहन सिंह , तहसील अध्यक्ष गभाना दीपक ठाकुर, राजकुमार सिंह ब्लांक अध्यक्ष लोधा, अमीना बेगम, ब्रजेश पाल सिंह, मोनू शर्मा भूरी सिंह नवनीत, कमल सिंह,चंद्रपाल बघेल, सोनू ठाकुर, पकंज चौधरी, बलजीत चौधरी, कुलदीप चौहान, राकेश सिंह मलिकपुरा, संजय सिंह, विवेक प्रताप सिंह, दिनेश चन्द्र शर्मा, ठा. राकेश सिंह डॉ. बलजीत चौधरी, कुलदीप ठाकुर, वीरपाल यादव ,राजू सिंह आदि सैकड़ों पदाधिकारी एंव किसान मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: