*जीवन में सफल वही व्यक्ति हो सकता है, जो लक्ष्य की दिशा में एक क्षण भी गॅंवाए बिना निरंतर गतिशील रहे*
अलीगढ : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने विक्रमसंवतसर 2080 के शुभारंभ के उपलक्ष में नवदुर्गा में तीसरे दिन सुन्दरकाण्ड पाठ कृष्णा विहार बरौला बाईपास पर पंडित भूपेंद्र के मार्गदर्शन में किया गया । सुन्दर काण्ड का शुभारंभ अश्वनी सिंह एवम प्रेमलता ने पूजा अर्चना कर किया ।
बीजेपी के लोधा मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि नव वर्ष का शुभारंभ सुंदरकांड और हनुमान चालीसा से करके पश्चिमी सभ्यता से अपनी सनातन संस्कृति का प्रचार और प्रसार किया जाना है ।जिलाअध्यक्ष युवा सौरभ तोमर ने कहा कि सुंदरकांड से हमे सीख मिलती है। जीवन में सफल वही व्यक्ति हो सकता है, जो लक्ष्य की दिशा में एक क्षण भी गॅंवाए बिना निरंतर गतिशील रहे ।
जिला उपाध्यक्ष शीलू ठाकुर ने कहा कि राम नाम से हमारे सभी कष्ट दूर होते है और सभी के कार्य पूर्ण होते है । ड्रगिस्ट एण्ड केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह टिल्लू ने कहा की इस तरह के आयोजन से हमारे अन्दर व्याप्त गलत आदतें दूर होती है । सुंदरकांड पाठ आए हुए सभी रामायण प्रेमियों का आभार महानगर अध्यक्ष नेम सिंह सोलंकी ने व्यक्त किया ।
सुंदरकांड पाठ में जिलाध्यक्ष डा शैलेंद्र पाल सिंह, जगजीत सिंह फौजी, रवेंद्र पाल सिंह , शैलेंद्र सिंह, हरकेश शर्मा, राजा ठाकुर, सुमित जादौन, गर्वेंद् सिंह, सुभाष सिंह, सुमंत किशोर सिंह, यशवर्धन राणा, लक्ष्मी राज सिंह, युवराज सिंह, विवेक प्रताप सिंह, पिंटू शर्मा, संजय चौहान, संदीप चौधरी, अजीत शर्मा, विक्की चौधरी, हरीश प्रताप सिंह, सुनील सिंह, गोविंद सिंह, सूरज राघव, गोलू ठाकुर, अंशुमन राणा, करण लव, नानी ठाकुर, दिग्विजय सिंह, विरान ठाकुर, मनीष सहित भारी संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे।