Aligarh News : वादा पूरे न हुआ तो भाकियू भानू करेगी आंदोलन, जानिए क्या है पूरा मामला

एक सभा मे सीएम ने बिजली फ्री का किया था वादा – भाकियू 

अलीगढ़ : भारतीय किसान यूनियन ” भानु ” के युवा जिलाध्यक्ष कृष्णा ठाकुर के नेतृत्व मे दर्जोनो पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री एंव ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम एक ज्ञापन सोमवार एसडीएम गभाना के.बी सिंह को सौपा ।

जिला उपाध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा ने कहा कि एक चुनावी जनसभा से मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि हम आगामी पांच बर्षो तक किसानो को नलकूपो के लिए फ्री मे बिजली उपलब्ध कराएंगे। फ्री बिजली के लिए बजट का भी प्रावधान किया। लेकिन इसके बाद भी किसानो के नलकूपो पर बिल आ रहे हैं ।

भगवान दास चौहान ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा नलकूपो पर जबरजस्ती मीटर लगाये जा रहे हैं, कि जो अनुचित है । ठा. अरूण सिंह ने कहा कि अगर सरकार ने अपने वादे के मुताबिक सिंचाई के लिए फ्री बिजली न दी तो देश के किसान आपनी वोट की चोट से 2024 मे सरकार को जबाब देगे ।

युवा जिलाध्यक्ष कृष्णा ठाकुर ने कहा कि अगर सरकार आपने वादे पर खरी न ऊतरी तो भारतीय किसान यूनियन ” भानु ” सड़क पर उतरेगी एंव आन्दोलन करेगी । इस दौरान प्रदेश महामंन्त्री गोविल सिंह जादौन, दीपक ठाकुर, सुरेन्द्र चौधरी उटवारा, अभिलाष चौहान, सूरज जादौन, जुगेन्द्र पाल सिंह, सत्य प्रकाश छौकर , महेन्द्र प्रधान, प्रेमपाल सिंह, भुवनेश सिंह , सुमित सिंह , मोनू कुमार , हिमाशू पाठक, हरीश ठाकुर, मनोज मित्तल, मनीष वाष्णेय, उदय गोयल, जीतू कुमार, माधव सिंह, सुधीर, आदि मौजूद रहे ।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: