Aligarh News : शिविर में रक्तदान कर 62 लोग बने महादानी, जानिए क्या है पूरी खबर ?

शिविर में रक्तदान कर 62 लोग बने महादानी

अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड रिबन क्लब एवं मंगलायतन हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने फीता काटकर किया। रक्तदान शिविर में स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं के साथ एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. सोनी सिंह, प्राध्यापकों में कविता, राजकुमार एवं स्टाफ में गिरीश चैधरी ने रक्तदान किया। शिविर के आयोजन का कार्यभार ललित कुमार, डा. सोनी सिंह व लव मित्तल ने संभाल।

सभी रक्त वीरों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कुलपति ने छात्र-छात्राओं को रक्तदान पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम अपने देश के नागरिकों हेतु रक्तदान के माध्यम से जीवन दान कर रहे हैं एवं भविष्य में मातृभूमि की रक्षा हेतु देश की सीमाओं पर भी रक्तदान करने हेतु तत्पर रहना है। रक्तदान शिविर में अलीगढ़ जिला चिकित्सालय से प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम द्वारा मंगलायतन विश्वविद्यालय में 62 यूनिट का कलेक्शन किया। शिविर के आयोजन में मोहित, ऋषभ, सुमित, सचिन आदि छात्रों ने मुख्य भूमिका अदा की। कुलसचिव बिग्रे. समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, सीएमओ डा. फैज व प्रो. सिद्धार्थ जैन ने रक्तदाताओं को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: