Aligarh News : श्री वार्ष्णेय मंदिर में पाटोत्सव के चतुर्थ दिवस बाल कार्यक्रमों की धूम

श्री वार्ष्णेय मंदिर में पाटोत्सव के चतुर्थ दिवस बाल कार्यक्र्मों की धूम
नन्हे मुन्नों ने फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता और नृत्य प्रतियोगिता मे दिखाया हुनर
संगीतमई सुंदरकाण्ड मे की हनुमतभक्ति 
Aligarh : शहर के मध्य स्थित भव्य श्री वार्ष्णेय मन्दिर  का 23 वाँ पाटोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है । श्री वार्ष्णेय मन्दिर के प्रवक्ता भुवनेश आधुनिक  एवम कान्हा वार्ष्णेय  के अनुसार पाटोत्सव कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस नन्हे मुन्ने बच्चों  ने नृत्य प्रतियोगिता मे  एक एक बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ दी । फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता मे कोई बना राम तो कोई बना हनुमान । सभी ने अपनी कला का प्रदर्शन किया ।
महिला कार्यक्रम का शुभारंभ  श्रीमती लाजेश शेखर , कुमकुम वार्ष्णेय   ने अक्रूर  जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर  किया । कार्यक्रम का सफल मंच संचालन अर्चना वी राजन ने किया । कार्यक्रम संयोजक दुर्गेश वार्ष्णेय , लक्ष्मी वार्ष्णेय , अलका गुप्ता पार्षद ने सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत पटका पहना कर किया । सांय काल संगीतमयी सुन्दरकाण्ड मे सभी भक्त हनुमत भक्ति मे खोकर नृत्य करते रहे । प्रमोद शैल, अनिलराज गुप्ता ने सभी का स्वागत पटका पहनाकर किया ।
इस अवसर पर पाटोत्सव मे पार्षद अलका गुप्ता ,अर्चना वी राजन, शैल गुप्ता ,  रचना शेखर , सुमन वार्ष्णेय , प्रतिभा वार्ष्णेय , नीरू स्क्रैप ,, शैल वार्ष्णेय , नीलियमा वार्ष्णेय , लीना वार्ष्णेय  सुनयना गुप्ता , आभा वार्ष्णेय , सीमा टाफी , लक्ष्मी वार्ष्णेय , दुर्गेश वार्ष्णेय , शैल वार्ष्णेय , शैल गुप्ता ,दामिनी वार्ष्णेय ,  खुशी वार्ष्णेय , रुचि गोटेवाल ,  शिवानी ब्रास , तनु गुप्ता ,अनु लक्की , हिमानी वार्ष्णेय , अंजू वार्ष्णेय ,अनु सर्वेश , रविता वार्ष्णेय, हर्षिता नंदन , दीपिका वार्ष्णेय आधुनिक , अंजना वार्ष्णेय , सरिता वार्ष्णेय , रेनू काकी ,ममता आदि उपस्थित रहे।
मंदिर प्रवक्ता भुवनेश आधुनिक के अनुसार मंदिर प्रांगण मे 7 अप्रैल को दोपहर् 1 बजे से बाल प्रतिभा सम्मा समारोह एवं रात्रि मे रसिया दंगल धूम रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: