Aligarh News : सड़क हादसों में तीन की मौत और चार घायल ! जानिए क्या है पूरा मामला

यूपी के जिला अलीगढ़ के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में एक युवक सहित तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए पुलिस ने पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद बुधवार को शब्द परिजनों को सौंप दिए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। मौत की खबर से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा है। वहीं पुलिस टीम मामले की जांच पड़ताल के साथ कार्यवाही करने में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक, थाना खैर इलाके के गांव विसारा निवासी प्रेमवीर सिंह उर्फ पिंकू पुत्र रामजीलाल अपने करीबी चाचा राजकुमार सिंह व भतीजे बाबी बाल्यान के साथ ट्रैक्टर-ट्राली से साबितगढ़ सुगर मिल में गन्ना डालकर गांव लौट रहे था। ट्रैक्टर को भतीजा बाबी चला रहा था। बुधवार की सुबह दौरऊ मोड़ के पास बाबी ट्रैक्टर-ट्राली को सड़क किनारे खड़ा करके शौंच करने के लिए चला गया। तभी खुर्जा की तरफ से आय तेज रफ़्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी । ट्रक ट्रैक्टर-ट्राली को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया।

हादसे में ट्रेक्टर ट्रॉली के पास खड़े प्रेमवीर सिंह व राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर आ गई। घायलों को जिला अस्पताल भेजा। जहां पर डाक्टरों ने 45 वर्षीय प्रेमवीर को मृत घोषित कर दिया। जबकि राजकुमार का उपचार जारी है।

वहीं, पुलिस ने हादसे की खबर परिजनों को दी। परिजन अस्पताल आ गए। मौत की खबर से प्रेमवीर के परिवार वाले रो-रोकर बेहाल हैं।। प्रेमवीर ने अपने पीछे बच्चों सहित भरा पूरा परिवार रोते बिलखते छोड़ा है। पुलिस ने आरोपी चालक और ट्रक को कब्जे में ले लिया है। मामले में बाबी ने ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है।

उधर, दूसरा हादसा कस्बा कोडियागंज स्थिति आरा मशीन के पास हुआ। अकराबाद थाना इलाके के कस्बा कौडियागंज के मोहल्ला टंकी वाला निवासी 22 वर्षीय सतेंद्र पुत्र अशोक कुमार मंगलवार की रात्रि जिरौली हीरा सिंह गांव किसी व्यक्ति के पास गया था। यहां से बाइक से घर जा रहा था।। उसकी बाइक आरा मशीन के पास पहुंची थी। तभी कासगंज की तरफ जा रही बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में सतेंद्र व दूसरी बाइक पर सवार तीनो युवक गम्भीर रुप से घायल हो गए।

हादसे के बाद राहगीर की भीड़ जुट गई और पुलिस को खबर दी। घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। जहां सतेंद्र की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि अन्य तीन घायलों का इलाज जारी है। चौकी प्रभारी रुणित तोमर ने बताया कि दो बाइको की टक्कर में एक युवक मौत हुई है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक अविवाहित था।

उधर, तीसरा हादसा दो दिन पूर्व गांव हीदरा मई के पास हुआ। जहां गांव वाजिदपुर से सामान खरीदकर घर जा रहे हुसेपुर के रहने वाले 50 वर्षीय किसान महावीर पुत्र जयसिंह को साइकिल सहित अज्ञात वाहन ने रौंद दिया और चालक मौके से भाग गया। शोर शराबा सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए। परिजनों ने उनको इलाज़ के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान मंगलवार रात्रि उनकी मौत हो गई। भतीजे सोनू ने बताया कि मृतक खेतीबाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। उन्होंने अपने पीछे चार बच्चों सहित परिजनों को रोते बिलखते छोड़ा है। जल्द ही इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: