Aligarh News : सरकार और आईआरडीए की नीतियों के विरुद्ध एलआईसी अभिकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, काम बंद !

-ऑल इंडिया एंप्लॉयज एसोसिएशन का रहा समर्थन, शाखाओं के बाहर दिया धरना

Up के जिला Aligarh में भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता संगठन लिआफी ने माह के अंतिम दिन शाखाओं के बाहर काम बंद कर विश्राम दिवस मनाया। भारत सरकार और आईआरडीए की नीतियों के विरोध में क्लोजिंग के दिन काम बंद कर अभिकर्ताओं ने विरोध जताया है।

शाखा अध्यक्ष ने कहा कि IRDA की नीतियां देश के सबसे बड़े देशभक्त और आत्मनिर्भर निगम को बर्बाद करने वाली हैं। इस दौरान ऑल इंडिया एंप्लॉयज एसोसिएशन के मंडल महासचिव ललित शर्मा ने विश्राम दिवस का समर्थन कर बीमाधारकों और अभिकर्ताओं के हित में नीतियां लागू करने की मांग की।

बता दें कि बीते एक माह से लिआफी संगठन पॉलिसीधारको के बोनस में वृद्धि, पॉलिसियों पर लगा जीएसटी हटाने। लोन तथा बिलंब शुल्क की ब्याज दर कम करने। पांच वर्ष से अधिक वाली सभी पॉलिसियों को पुनः चालू करने। पॉलिसी धारकों द्वारा दावा न की जाने वाली धनराशि को सामाजिक सुरक्षा योजना में स्थानांतरित करने समेत अभिकर्ताओं की ग्रेच्युटी बढ़ने, सभी अभिकर्ताओं को ग्रुप मेडिक्लेम की सुविधा, कमीशन में वृद्धि, अभिकर्ताओं को प्रोविडेंट फंड देने, अंशदाई पेंशन योजना लागू करने, टर्म बीमा में बढ़ोत्तरी, बच्चों की शिक्षा हेतु ऋण की उपलब्धता तथा क्लब सदस्यों को संपूर्ण आवास ऋण पांच प्रतिशत ब्याज पर देने के साथ अभिकर्ता कल्याण कोष बनाने तथा CLIA सदस्य जो क्लब सदस्यता पांच वर्ष पूर्ण कर चुके हों उन्हें सीएलआईए मानदंड में छूट देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहा है।

 

इसी के चलते सितंबर महीने की क्लोजिंग के दिन कार्य बंद कर शाखाओं पर विश्राम दिवस मनाया गया। इस दौरान संगठन के संरक्षक रवेंद्र पाल सिंह, अध्यक्ष आरके उपाध्याय, सचिव अशोक शर्मा, कोषाध्यक्ष अजय विक्रम सिंह, अलका तोमर, राजकुमार, विपिन कुमार शर्मा, योगेंद्र कुमार, जितेंद्र शर्मा, केसी गुप्ता, राजीव गुप्ता, सैय्यद अली आब्दी, दानवीर सिंह, महेश कुमार शर्मा, मुनीश शर्मा, प्रशांत जैन, भानु प्रकाश शर्मा, देवेंद्र शर्मा, संतोष कुमार मिश्रा, डिप्टी सिंह, सुनील शर्मा, अजीत पाल सिंह, देवेंद्र सिंह, एनसी बंसल, निशा शर्मा सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: