Aligarh News : सिविल लाइन इलाके में दो लोगो की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी, जानिए क्या है पूरा मामला

उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन के इलाके के दोदपुर स्थित फैमली चौइस रेस्टोरेंट में करंट की चपेट में आने से एक कर्मचारी की मौत हो गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया । मौत की खबर से परिजन बेहाल है।

 



जानकारी के मुताबिक, बिहार के  किशनगंज का रहने वाला 28 वर्षीय आरिफ उर्फ बिल्ला पुत्र अलाउद्दीन सिविल लाइन के दोदपुर स्थित फैमली चौइस रेस्टोरेंट में नौकरी करता था । शुक्रवार की शाम वह रेस्टोरेंट में लाइट का काम कर रहा था । तभी करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया ।

 

शोर शराबा सुनकर साथी एकत्र हो गए। आसपास के लोगो की भीड़ जुट गई। आनन – फानन में साथी कर्मचारी मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे । जहां डाक्टरों ने जांच के बाद आरिफ को मृत घोषित कर दिया । उधर, हादसे की खबर पाकर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई । इंस्पेक्टर प्रवेश राणा ने बताया कि करंट की चपेट में आकर कर्मचारी की मौत हुई है । अभी पूरे मामले की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है।

 

 

मेडिकल कालोनी में मिले अधेड़ व्यक्ति के शव की नहीं हुई शिनाख्त

वहीं, सिविल लाइन थाना इलाके की मेडिकल कालोनी में मिले अधेड़ व्यक्ति के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है । पुलिस फोटो के आधार पर शिनाख कराने का प्रयास कर रही है । आसपास के थानों में।फोटो वीडियो भेजे गए हैं।

 



जानकारी के अनुसार, मेडिकल कालोनी के पास गुरुवार को एक अधेड़ व्यक्ति शव पड़ा मिला था । सिर पर चोट के निशान थे । जोकि नीले रंग की शर्ट व पेंट पहने हुए था । लोगो की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शिनाख्त न होने पर 72 घण्टे के लिए शव को मोर्चरी पर रखवा दिया । सिविल लाइन इंस्पेक्टर प्रवेश राणा ने बताया कि अभी शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है । शिनाख्त के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा कि मृतक कौन है? कहां का रहने वाला और यहां कैसे पहुंचा ! पुलिस जांच में जुटी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: