Aligarh News : सड़क हादसे में एक युवक की मौत, कई घायल, जानिए क्या है पूरा मामला

उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ के थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र के गांव हरदोई निवासी 26 वर्षीय आकाश बंजारा पुत्र पप्पू बंजारा कपड़े की फेरी लगाकर परिवार का पालन पोषण करता था । वर्तमान में कस्बा इगलास में किराए के मकान में पत्नी व बेटे के साथ रहता था। हर रोज की तरह गुरुवार की सुबह बाइक पर कपड़ों की फेरी लगाने के लिए निकला था ।  शाम को इगलास कस्बा में अज्ञात वाहन बाइक को टक्कर मारता हुआ मौके से भाग गया। हादसे में  युवक की मौत हो गई ।



घटना के बाद काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए । सूचना पुलिस को दे दी । जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और  मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया। छोटे भाई अरविंद ने बताया कि मृतक पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था। मृतक ने अपने पीछे पत्नी नीतू व एक बेटा के अलावा अन्य परिजनों को रोते बिलखते छोड़ा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

 

तेज रफ्तार ने तीन बाइक सवार को रौंदा, गम्भीर

अलीगढ़ के थाना गभाना क्षेत्र के गांव गोरना निवासी सौदान सिंह पुत्र जयपाल सिंह रणधीर सिंह भूरी सिंह तीनों के साथ बाइक पर सवार होकर बैंक जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक वीरपुरा कोल्ड पर पहुंची,  तभी पीछे से आ रही कार टक्कर मारती हुई मौके से भाग गई । घटना के बाद ग्रामीण एकत्रित हो गए। पीछा कर लोगो ने कार चालक को दबोच लिया । सूचना परिजनों को दे दी । जानकारी मिलते ही परिवारी जन घटनास्थल पर पहुंच गए । एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए गंभीर हालत में तीनो को सीएचसी गभाना ले गए जहां से उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सुगड पाल ने बताया कि घायल बैंक से फोन आया था। केसीसी कार्ड के लिए तीनों लोग बैंक जा रहे थे । तभी यह घटना घटित हो गई।



बाइक सवार दंपत्ति को बस ने मारी टक्कर, घायल

अलीगढ़ के थाना जवा क्षेत्र के गांव कासिमपुर देहात निवासी सरस्वती पत्नी दामोदर सिंह शुक्रवार की दोपहर अपने साले बनवारी लाल की बरसी में शामिल होने के लिए बाइक द्वारा गांधी पार्क क्षेत्र महेंद्र नगर जा रहे थे।  उनकी बाइक क्वार्सी चौराहे पर पहुंची थी। तभी पीछे से आ रही बस ने बाइक को रौंदा । जिसमें सरस्वती गंभीर रूप से घायल हो गई । दामोदर सिंह मामूली रूप से चोटिल हो गए। घटना के बाद काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर आई पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: