Aligarh News : सड़क हादसों में एक मासूम बच्ची सहित 4 लोगों की मौत, जानिए क्या है पूरी खबर

 

उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ में विभिन्न स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक मासूम बच्ची सहित चार लोगो की मौत हो गई । सूचना पर पहुंची सम्बंधित थाना पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। मौत की खबर से मृतको के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस जांच पडताल में जुटी है।



जानकारी के मुताबिक, थाना खैर क्षेत्र के गांव अंडला के रहने वाले 57 वर्षीय अमीचंद मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। वह गुरुवार की रात पैदल पैदल बाजार से घर आ रहे थे । घर के पास पहुंचे थे। वाहन की टक्कर मारता हुआ मौके से भाग गया। राहगीरों की भीड़ जुट गई। हादसे में घायल  अमीचंद की को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक ने अपने पीछे पत्नी ऊषा, चार बेटे और एक बेटी को रोते बिलखते छोड़ा है।

दूसरा हादसा मडराक थाना क्षेत्र के मथुरा रोड पर हुआ। गांधी पार्क इलाके के गांव धीर धरपुर निवासी 40 वर्षीय बाबूलाल गुरुवार रात्रि शादी में शामिल होने इगलास के भुईया नगला जा रहे थे । उनकी बाइक मथुरा रोड स्थित आसना चौकी के पास पहुंची थी। तभी पीछे से आ रहे गैस सिलेंडर से लदे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई।। हादसे की सूचना पर पुलिस व परिजन मौकेपर आ गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक ने अपने पीछे रोते बिलखते पत्नी व बच्चो सहित परिवार के सदस्यों को छोड़ा है।

https://youtu.be/QztByNIE4Y4

तीसरा हादसा बाइक सवार जीटी रोड पर हुआ। विजयगढ़ थाना इलाके के गांव गोपालपुर का रहने वाला 35 वर्षीय बृजेश यादव बोनेर के पास कॉस्मेटिक की दुकान करता था। गुरुवार की रात्रि वह दुकान बंद कर घर जा रहे थे। वह जीटी रोड स्थित नानऊ कट पर पहुंचा था। रोड पार कर रहा था, तभी अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए मौके से भाग गया । हादसे में ब्रजेश की मौत हो गई। उसने अपने पीछे रोते बिलखते परिजनों को छोड़ा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को शव परिजनों को सौंप दिया।

https://youtu.be/3yofHt7ownY

चौथी दुर्घटना चंडौस थाना इलाके के गांव रामपुर शाहपुर में हुई। इसी गांव के रहने वाले वसीम की  5 वर्षीय बेटी हाजरा दुकान से सामान लेने गई थी। जहां से घर वापस जा रहे थी।  तभी रास्ते मे सामने से आई कार ने टक्कर मार दी। कार चालक घायल हाजरा को परिजनों के साथ डॉक्टर के पास इलाज के लिए लेकर गया। जहां उसको मृत घोषित कर दिया। आरोप है इसी दौरान कार चालक मौका पाकर फरार हो गया। बच्ची की मौत की खबर से परिजन बेहाल हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

 

लिंक पर क्लिक कर ये खबर भी पढ़ें..

https://www.bhadas4media.com/aligarh-dm-ne-patrkar-ko-jail-bheja/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: