Aligarh News : सड़क हादसों में महिला सहित तीन लोगों की मौत, एक युवक घायल, जानिए क्या है पूरा मामला

उत्तरप्रदेश के जनपद हाथरस हाथरस गेट क्षेत्र के गांव पीपसा निवासी 24 वर्षीय नीरज कुमार पुत्र हरी सिंह मंगलवार की शाम बाइक से गांव के भूपेंद्र को साथ लेकर दोस्त से मिलने के लिए बुलंदशर जा रहा था। जैसे ही वह गभाना टोल टैक्स के निकट पहुंचे, तभी अज्ञात वाहन बाइक को टक्कर मारता हुआ मौके से भाग गया। हादसे में बाइक सवार घायल हो गए।

हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ जुट गई।  सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलो को उपचार के लिए मेडिकल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया। साथी भूपेंद्र का उपचार जारी है। पुलिस ने दुर्घटना की खबर परिजनों भी देदी। मौत की खबर से  परिवार में कोहराम मच गया ।  परिवार के सदस्य मेडिकल आ गए । वहीं, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। मृतक ने अपने पीछे रोते बिलखते भाई बहन और मां पिता को छोड़ा है।

 

बुजुर्ग को वाहन ने रौंदा, मौत

अलीगढ़ के थाना गभाना क्षेत्र के गांव गोरना रसीदपुर निवासी 60 वर्षीय सौदान सिंह पुत्र जयपाल सिंह 30 दिसंबर को किसी काम से गभाना जा रहे थे । वह वीरपुरा गांव स्थित कोल्ड स्टोर के पास पहुंचे थे । तभी अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए मौके से भाग गया । हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको उपचार के लिए परिवार जन मेडिकल ले गए। जहां उपचार के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई। परिजनो ने बताया कि मृतक अपने पीछे दो बेटा, दो बेटियों को रोते बिलखते छोड़ा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन बेहाल हैं।

 

बाइक से गिरकर घायल महिला की मेडिकल में मौत

अलीगढ़ के थाना विजयगढ़ क्षेत्र के गांव नगला केशिया निवासी 65 वर्षीय शकुंतला देवी पत्नी विशंभर दयाल मंगलवार की दोपहर अपने बेटे के साथ एटा जनपद के गांव लालगढ़ निवासी हरेंद्र के यहां से वापस लौट रही थी। हाथरस में नगला मिश्री पर अचानक बाइक से गिर गई । हादसे में  वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनो ने उनको उपचार के लिए जेएन मेडिकल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई । मौत की सूचना पाकर परिवार में कोहराम मच गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। शकुंतला देवी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: