Aligarh News : GRP व RPF ने संयुक्त रूप से पकड़े तीन चोर | the khabarilaal.

जीआरपी व आरपीएफ का दावा, 3 चोर पकड़े

चोरी के माल सहित खड़े थे प्लेटफॉर्म नम्बर सात के पास !

अलीगढ़ : ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ व जीआरपी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए सोमवार को तीन चोरों को प्लेटफार्म नम्बर 7 के पास से गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक इनके पास से मोबाइल व तमंचे भी मिले हैं। खास बात यह है कि पुलिस को नही पता कि बरामद माल कब, कहां और किससे चोरी हुआ था !

 

The khabari laal aligarh
अलीगढ़ जीआरपी पर आरपीएफ थाना पुलिस ने पकड़े तीन चोर

 

जानकारी के मुताबिक, आरपीएफ एवं जीआरपी ( अलीगढ ) ने सोमवार को संयुक्त रूप से यात्री संपत्ति की चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत यात्री सामान की चोरी करने वाले तीन शातिर चोर को पकड़ने का दावा किया है। जिन्होंने पूछताछ में अपनी पहचान कपूरचन्द पुत्र श्यामलाल निवासी मिश्री की सराय जयगंज सब्जी मण्डी थाना-सासनीगेट, रवि कुमार पुत्र कालीचरण निवासी-गॉव साहवली थाना  छर्रा और तीसरे ने सोनू गुप्ता पुत्र कोमल प्रशाद निवासी-तकीपुर थाना खैर के रूप के बताई है ।

ये खबर भी पढें : https://thekhabarilaal.com/aligarh-news-all-india-kshatriya-mahasabha-celebrated-hariyali-teej/

पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से तलाशी में चाकू, तमंचे, कारतूस औऱ मोबाइल मिले है। पुलिस का दावा कि बरामद फोन चोरी है। लेकिन पुलिस को ये नही पता कि ये फोन कब, कहां औऱ किससे चोरी लिए हैं ! देखना होगा कि पुलिस कब तक फोन मालिकों का पता लगा पाती है ।

वीडियो न्यूज़ : https://youtu.be/01NesF9JACY

पुलिस का ये भी दावा है कि गिरफ्तार आरोपी योजना बनाकर चलती गाड़ियों में यात्रियों को डराकर मोबाइल आदि सामान चोरी है। मजबूरी बताकर लोगों को बेच कर पैसे कमाते है एवं अपना खर्चा चलाते है । सभी का अपराधिक इतिहास है।

 

One thought on “Aligarh News : GRP व RPF ने संयुक्त रूप से पकड़े तीन चोर | the khabarilaal.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: