बिहार लोक सेवा आयोग में सहायक अभियोजन अधिकारी में छठवीं रैंक हासिल करने पर किया सम्मानित
एएमयू से कर रहे हैं पीएचडी
पीसीएस जे की परीक्षा कर चुके हैं पास
रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (अलीगढ़ ) के पदाधिकारियों ने विहार लोक सेवा आयोग ( BPSC ) द्वारा आयोजित सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा में 6वी रैंक हासिल करने वाले प्रशांत सिंह को ज्ञान सरोवर स्थित उनके आवास पर पहुंचकर सम्मानित किया एवम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
प्रशान्त सिंह ने बताया कि उन्होंने यह परीक्षा पहली बार दी थी। इस से पहले पीसीएस जे की मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं ।
उनके पिता आर पी सिंह ने बताया कि प्रशांत सिंह की एजुकेशन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की है और इस समय पीएचडी कर रहे हैं।
वीडियो न्यूज़ :- https://youtu.be/tjgkZeev2ao?si=aQj4kR1PCzZ_FGKa
प्रदेश प्रभारी डॉक्टर शैलेन्द्र पाल सिंह ने परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और भविष्य में युवाओं को इस तरह की परीक्षा के लिए प्रोत्साहित करेंगे ।
ये भी पढ़ें :- https://thekhabarilaal.com/aligarh-news-two-day-up-state-chapter-conference-begins-in-amu-thekhabarilaal/
इस दौरान महासभा के पदाधिकारी अनुज प्रताप सिंह, सौरभ तोमर,सुमित ठाकुर ,धीरू पहलवान ,संदीप तोमर,मनीष तोमर कुलदीप सिंह अखिलेश तोमर विक्रांत सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।