Aligarh News : गरीब और असहाय को भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्य – नेम सिंह सोलंकी | Thekhabarilaal

 

गरीब और असहाय को भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्य 

एक बेड देकर की मदद 

यूपी के जिला अलीगढ़ के जमालपुर में सोमवार को न्यू रोटी बैंक ओर से मदर टेरेसा आश्रम लगभग 120 लोगो को भोजन कराया ।

Thekhabarilaal
न्यू रोटी बैंक के पदाधिकारी लोगों को भोजन करवाते हुए

रोटी बैंक के संचालक नेमसिंह सोलंकी ने बताया कि हम अन्य लोगो के सहयोग से प्रत्येक रविवार को अनाथालय, वृद्धाश्रम या गरीब लोगो को भोजन कराते हैं। इसके अलावा आवश्यकता अनुसार सामान भी भेंट करते है ।

व्यवस्थापक अखिलेश तोमर ने बताया कि बुजुर्ग लोगो को या गरीब लोगो को अपने हाथ से खाना खिलाने से दिल को सुकून मिलता है ।
प्रेमपाल शर्मा ने बताया की न्यू रोटी बैंक को एक बेड दान में मिला है। जिसे आश्रम को सुपुर्द कर दिया गया है।

Thekhabarilaal
बेड देते देकर संस्था का सहयोग करते 

वीडियो न्यूज़ :- https://youtu.be/tjgkZeev2ao?si=XMpgvCBpyZdpGGpu

इस अवसर पर संदीप चौहान, राजेश कुमार, विपिन सोलंकी, प्रज्वल सोलंकी,वउपेंद्र सिंह, डीपी सिंह, राजू ठाकुर, सुमित सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: