गरीब और असहाय को भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्य
एक बेड देकर की मदद
यूपी के जिला अलीगढ़ के जमालपुर में सोमवार को न्यू रोटी बैंक ओर से मदर टेरेसा आश्रम लगभग 120 लोगो को भोजन कराया ।
रोटी बैंक के संचालक नेमसिंह सोलंकी ने बताया कि हम अन्य लोगो के सहयोग से प्रत्येक रविवार को अनाथालय, वृद्धाश्रम या गरीब लोगो को भोजन कराते हैं। इसके अलावा आवश्यकता अनुसार सामान भी भेंट करते है ।
व्यवस्थापक अखिलेश तोमर ने बताया कि बुजुर्ग लोगो को या गरीब लोगो को अपने हाथ से खाना खिलाने से दिल को सुकून मिलता है ।
प्रेमपाल शर्मा ने बताया की न्यू रोटी बैंक को एक बेड दान में मिला है। जिसे आश्रम को सुपुर्द कर दिया गया है।
वीडियो न्यूज़ :- https://youtu.be/tjgkZeev2ao?si=XMpgvCBpyZdpGGpu
इस अवसर पर संदीप चौहान, राजेश कुमार, विपिन सोलंकी, प्रज्वल सोलंकी,वउपेंद्र सिंह, डीपी सिंह, राजू ठाकुर, सुमित सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।