Aligarh News : आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है सुंदरकांड का पाठ | thekhabarilaal

 

आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है सुंदरकांड का पाठ
वीसी, छात्र छात्राओं के अलावा टीचर रहे मौजूद 

अलीगढ़ के मथुरा रोड़ स्थित मंगलायतन विश्वविद्यालय के सुमंगलम हॉस्टल में शनिवार की रात्रि भव्य संगीतमय सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया।

Thekhabarilaal
मंगलायतन विश्वविद्यालय में कार्यक्रम में मौजूद वीसी व छात्र छात्रएं

कुलपति प्रो. पीके दशोरा के साथ ही प्राध्यापक व छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में शामिल हुए। संगीतमय पाठ के दौरान सभी लोग भक्ति रस में सराबोर होकर देर रात्रि तक झूमे। सुंदर कांड के विश्राम के बाद श्री हनुमान चालीसा व आरती हुई। इस दौरान प्रसाद वितरण भी किया गया।

कुलपति ने कहा कि श्री रामचरित मानस का पंचम सोपान सुंदरकांड आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति बढ़ाने वाला है। इसका नित्य पाठ करने से व्यक्ति को मानसिक शक्ति प्राप्त होती है। वहीं अपने कार्य को पूर्ण करने के लिए आत्मविश्वास मिलता है।

वीडियो न्यूज़ :- https://youtu.be/tjgkZeev2ao?si=-khoP2pva_PpP5S0

यदि धार्मिक दृष्टि से देखा जाए तो सुंदर कांड के पाठ से दुख दूर हो जाते हैं। संयोजक प्रो. सिद्धार्थ जैन ने बताया कि श्री रामचरित मनास मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जीवन चरित्र पर आधारित है। किंतु सुंदर कांड में हनुमान जी महाराज की भगवान राम के प्रति भक्ति भाव का सुंदर वर्णन है।

ये भी पढ़ें :- https://thekhabarilaal.com/aligarh-news-diabetes-day-program-organized-at-rajiv-gandhi-center-for-diabetes-and-endocrinology-thekhabarilaal/

इसका पाठ करने व सुनने से समाज के लिए अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम में वीरेंद्र अग्रवाल, वीरेंद्र कौशिक, ताराचंद, पूरनचंद निराला, दिनेश पाठक, ललित चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत, योगेश कौशिक का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर विद्यार्थियों में नितिन, शशांक, मोहित, नंदिनी, शिवम, विशाल, दयाशंकर, साहस आदि मौजूद रहे ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: