एएमयू स्कूलों के छात्रों को शेरवानी पुरस्कार
अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के स्कूलों के इक्कीस मेधावी छात्रों को सीनियर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा-2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भारत सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रदत्त शेरवानी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार डीएसडब्लू कार्यालय में आयोजित एक समारोह में प्रोफेसर रफीउद्दीन, डीन छात्र कल्याण, और सहायक डीएसडब्ल्यू डॉ. एम. मुजाहिद अली खान और डॉ. शम्श तबरेज खान द्वारा प्रदान किये गये।

फराह दीबा (एएमयू गर्ल्स स्कूल) को 35 हजार रुपये का सर्वोच्च पुरस्कार दिया गया, जिन्होंने सभी स्ट्रीम के छात्रों के बीच 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। लक्षा रणपूत (एएमयू गल्र्स स्कूल) और आयुष गोयल को 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर प्रत्येक को 20 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। जबकि मिहिर गुप्ता और महक इरम (सीनियर सेकेंडरी स्कूल गल्र्स) को 97.40 प्रतिशत प्राप्त करने पर को क्रमशः 16 हजसा और 10 हजार प्रदान किये गये।
ये भी पढ़े :-

युविका कुलश्रेष्ठ (एएमयू गल्र्स स्कूल) और गर्विता गुप्ता (सीनियर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स) को 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर प्रत्येक को 9 हजार रुपये मिले, जबकि रिफा हबीब खान (एएमयू गल्र्स स्कूल), नवनीत वाष्र्णेय (एनआरएससी) और आयशा बी (सीनियर सेकेंडरी स्कूल गल्र्स) को 12वीं परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक प्राप्ति के लिए 8 हजार मिले।
वीडियो न्यूज :- https://youtu.be/tjgkZeev2ao?si=CXjiQKyD65s71lWg
नेहदिया सुफियान (एएमयू गल्र्स स्कूल), मृदुल सिंह (आरएमपीएस एएमयू सिटी स्कूल), हर्षित शर्मा (एनआरएससी) और शमामा सैफ (सीनियर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स) को 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर प्रत्येक को 7 हजार मिले।
अफीफा अंजुम, प्रज्ञा सिंह, तहसीन निशात (सभी एएमयू गल्र्स स्कूल से) और हर्षल गुप्ता (एनआरएससी) सहित चार छात्रों को 12वीं परीक्षा में 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर प्रत्येक को 6 हजार रुपये का पुरस्कार मिला।
ये भी पढ़ें :-

परी केशवानी और पूर्वी गुप्ता (दोनों एएमयू गल्र्स स्कूल से) और अलीशा रजा को सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर प्रत्येक को 5 हजार रूपये का पुरस्कार दिया गया ।