एएमयू के खिलाड़ियों ने इंटरजोन प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त की
अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने असाधारण कौशल और समर्पण का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न इंटरजोन टूर्नामेंटों में सराहनीय प्रदर्शन किया है।

चार प्रतिभाशाली खिलाड़ियों वाली महिला बैडमिंटन टीम ने 23-27 नवंबर तक महर्षि मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालय, अंबाला में आयोजित नॉर्थ जोन इंटरवर्सिटी टूर्नामेंट में चैथा स्थान प्राप्त किया। यह प्रदर्शन उन्हें एसआरएम, चेन्नई में आगामी अखिल भारतीय इंटरवर्सिटी प्रतियोगिता और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए योग्य बनाता है।
इसी प्रकार 22 खिलाड़ियों वाली पुरुष फुटबॉल टीम ने 26 से 31 दिसंबर तक आईआईएमटी यूनिवर्सिटी, मेरठ में आयोजित सेंट्रल जोन इंटरवर्सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट में दूसरा स्थान प्राप्त कर पंजाब के संत बाबा भाग सिंह विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय इंटरवर्सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट के लिये क्वालिफाई कर लिया।
वीडियो न्यूज़ :- https://youtu.be/vMO2h2DJMu8?si=-IHQZD2GR6PcaJmS
ताइक्वांडो (महिला) व्यक्तिगत में अंजलि राज ने 26-28 दिसंबर तक एलपीयू जालंधर में आयोजित नॉर्थ ईस्ट जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ताइक्वांडो (पूमसे) में अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए पांचवा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबरेवाला विश्वविद्यालय, राजस्थान में अखिल भारतीय इंटरवर्सिटी टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
ये भी पढ़ें :- https://thekhabarilaal.com/aligarh-news-workshop-on-haircut-and-hair-styling-organized-in-csdcp-thekhabarilaal/
एएमयू के खिलाड़ियों उच्च प्रदर्शन पर अमुवि कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज, गेम्स कमेटी के सचिव प्रोफेसर एस अमजद अली रिजवी और जिमखाना क्लब के अध्यक्ष डॉ. जमील अहमद ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने बैडमिंटन कोच खुसरो तथा फुटबॉल कोच तुफैलुर रहमान की भूमिका को सरहा।