Basti News : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने विपक्ष पर क्यों किया हमला ! जानिए

बस्ती :

स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी बस्ती पहुंचे, गोरखपुर अयोध्या स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के बीजेपी एमएलसी प्रत्याशी देवेन्द्र प्रताप सिंह के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रभावी मतदाता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । उन्होंने कहा की एमएलसी की पांचों सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। हम सभी मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं ।

एमएलसी चुनाव से जुड़े कार्यकर्ता के साथ बैठक थी । बैठक में सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित थे । सभी लोग संकल्पित हो कर लगे हैं । मुझे विश्वास है की आने वाली 30 तारीख को मतदान के बाद जब काउंटिंग होगी तो हमारे पांचों प्रत्याशी चुनाव जीत कर विधान परिषद पहुंचेंगे ।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने मंच से सम्बोधन के दौरान विपक्ष पर भी जम कर हमला बोला। उन्होंने कहा की पहले की सरकारें दंगाइयों के साथ खड़ी रहती थी । सरकार दंगाइयों को संरक्षण देती थी । कांग्रेस की केन्द्र सरकार में इस तरह का वातावरण था रोज नए घोटाले सामने आते थे । दुनिया भर के रोज कोई न कोई घोटाले खुलते थे । कांग्रेस के बड़े नेता जेल जाते थे । कई बार ऐसा लगा की कहीं मनमोहन जी की पूरी कैबिनेट ही जेल न चली जाए । लेकिन आप लोगों के आशिर्वाद से मोदी जी, योगी जी को नेतृत्व करने का मौका मिला ।

आज मैं विपक्ष को खुली चुनौती देता हूं की कोई भी घोटाला हुआ हो और उस में बीजेपी नेता का नाम आया हो ।  आज चाहे सपा, कांग्रेस या बसपा हो समाज में सामाजिक तनाव और टकराव पैदा कर जातिवादी राजनीति और परिवारवाद की राजनीति करके देश और प्रदेश के विकास को बहुत पीछे करने का काम किया । आज योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था का राज कायम हुआ है । अच्छा माहौल है लोगों के बेहतरी के लिए सरकार काम कर रही है । इस क्रम को हमें आगे बढ़ाना है।

 

रिपोर्ट : राघवेंद्र सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: