Big News : कार सवार हमलावरों ने हिष्ट्री शीटर को मारी गोली, मेडिकल में भर्ती ? जानिए क्या है पूरी खबर

यूपी के जिला अलीगढ़ के थाना महुआखेड़ा इलाके के जीटी रोड स्थित धनीपुर हवाई पट्टी के पास कार सवार हमलावरों ने बाइक सवार जीजा साले पर फायरिंग कर दी। इसमें हिस्ट्रीशीटर गोली लगने से घायल हो गया, जबकि साला जख्मी हुआ है। घायल को बीती देर रात मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया है । वहीं पुलिस टीम मामले की विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल के साथ कार्यवाही करने में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक, छर्रा थाना इलाके के गांव नगला बादशाह निवासी हिस्ट्रीशीटर शाहबुद्दीन अपने बहनोई शाकिर निवासी कस्बा कौरियागंज थाना अकराबाद के साथ मंगलवार को दीवानी कचहरी में हत्या के मुकदमे में तारीख करने आया था। यहां से दोनों रात्रि में घर वापस जा रहे थे। बाइक धनीपुर हवाई पट्टी के पास पहुंची थी। आरोप है तभी कार सवार हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी। इस दौरान बाइक पर पीछे बैठे शहाबुद्दीन की पीठ में गोली जा लगी और दोनों बाइक सहित सड़क पर गिर गए।

इधर, घटना के बाद राहगीर एकत्र हो गए और आरोपी हमलावर मौके से भाग निकले। सूचना पर इंस्पेक्टर महुआ खेड़ा, सीओ द्वितीय पुनीत द्विवेदी सहित पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीओ के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है । तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा । एक्सपर्ट की मामले में हर राय ली जा रही है।

बता दें कि, कस्बा कौरियागंज के व्यापारी और भाजपा बूथ अध्यक्ष राजेश वार्ष्णेय की 30 जून 2019 की देर शाम हत्या हुई थी। इस मामले में व्यापारिक रंजिश में सुपारी देकर हत्या करना उजागर हुआ था। पुलिस ने कस्बे के ही सुपारी देने वाले व्यापारी और हिस्ट्रीशीटर शाहबुद्दीन सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था ।इधर शहाबुद्दीन का आरोप है कि यह हमला उसी घटना के बदले में हुआ है। कई बार पहले भी धमकी मिल चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: